एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे (सोर्स:-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में चुनावी राजनीति के अलावा शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने से छिड़ा घमासान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां अब इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्षी पर हमालकर विवाद को और गर्म कर दिया है। सीएम शिंदे ने विपक्षी नेता और राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर औरंगजेब और अफजल खान का अनुसरण करने का आरोप लगाया है।
सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर शिवाजी महराज के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-BJP ने ममता सरकार को लिया आड़े हाथ, 1 दिन में कोलकाता में आए दरिंदगी के 4 नए मामले
महाराष्ट्र की गर्म राजनीति के बीच एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बात करते हुए 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग के मालवण इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर राजनीति करने के लिए विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार और उन्होंने खुद इस घटना के लिए माफी मांगी है, इसके बावजूद विपक्ष का राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि आप छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेते हैं, लेकिन काम औरंगजेबी और अफजल खानी का है। कांग्रेस शासित कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को दो जेसीबी से उखाड़ दिया गया, लेकिन इस पर किसी ने कोई बयान नहीं दिया।
इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता दो साल पहले ही उन्हें उनकी जगह दिखा चुकी है। महाराष्ट्र की जनता विपक्ष को सबक सिखाएगी। महा विकास अघाड़ी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:-संजय रॉय को नहीं अच्छी लग रही जेल की रोटी-सब्जी, कोलकाता कांड के आरोपी ने अंडा चाउमीन का किया डिमांड
वहीं सीएम शिंदे ने नवनीत राणा की गिरफ्तारी और कंगना रनौत के मुंबई स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ का भी उदाहरण देते हुए कहा कि विपक्ष को आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार साफ नजर आ रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लाभार्थियों तक पहुंच गई है।