मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (pic credit; social media)
CM Fadnavis Cabinet Cancer Policy: महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कैंसर मरीजों के लिए बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य में व्यापक कैंसर देखभाल नीति को मंजूरी दी गई। यह नीति मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने के लिए तीन-स्तरीय प्रणाली पर आधारित है।
नई नीति के अनुसार, राज्य के कैंसर अस्पतालों को एल-1, एल-2 और एल-3 केंद्रों में बांटा गया है। एल-1 शीर्ष स्तरीय केंद्र होंगे, जिनमें टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं का मॉडल अपनाया जाएगा। एल-2 और एल-3 केंद्रों में रेडियोथेरपी, कीमोथेरेपी, सर्जरी, फिजियोथेरेपी, मनोवैज्ञानिक सहायता और उपचार, अनुसंधान, उपशामक देखभाल और दवा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
राज्यभर के 18 अस्पतालों में यह विशेष उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, महाकेयर फाउंडेशन नामक कंपनी की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए 100 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी। यह कंपनी राज्य में कैंसर देखभाल, अनुसंधान और शिक्षा को संचालित करेगी।
इसे भी पढ़ें- नागपुर में बढ़ा कैंसर का ग्राफ, ‘दवाखाना आपल्या दारी’ अभियान से मिले 2870 मरीज
फडणवीस ने कहा कि इस नीति से राज्य के सभी जिलों में कैंसर का शीघ्र निदान और उपचार सुनिश्चित होगा। मरीजों को अब दूर-दराज के इलाकों में भी रेडियोथेरपी और कीमोथेरेपी जैसी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
नीति के तहत सुपर स्पेशालिटी शिक्षा, अनुसंधान और जन जागरूकता गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य सिर्फ इलाज ही नहीं, बल्कि कैंसर की रोकथाम और समय पर निदान को भी बढ़ावा देना है।
शीर्ष स्तर के एल-1 केंद्रों में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल प्रमुख रूप से शामिल होगा। एल-2 और एल-3 केंद्रों में नागपुर, नासिक, मुई, जे. जे. मेडिकल कॉलेज, सर जे. जी. मेडिकल कॉलेज और छत्रपति प्रमीला कोलापुरी अस्पताल जैसे सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को शामिल किया गया है। यह नीति महाराष्ट्र के मरीजों के लिए राहत की खबर है और राज्य में कैंसर देखभाल में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।