यूनेस्को में भारत के राजदूत विशाल शर्मा को पत्र व शिवाजी महाराज की प्रतिमा सौंपते मंत्री आशीष शेलार (सोर्स: एक्स@ShelarAshish)
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक और मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को यूनेस्को विश्व विरासत स्थल का दर्जा दिलाने की पहल की है। इस मांग को लेकर महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री आशीष शेलार के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल फ्रांस के पेरिस पहुंचा है।
महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री आशीष शेलार ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने भारत का मराठा सैन्य परिदृश्य विषय के अंतर्गत यूनेस्को को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। इस प्रस्ताव में 12 किलों को विश्व विरासत सूची में शामिल करने की मांग की गई है।
मंत्री आशीष शेलार ने बताया कि प्रस्ताव में रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, पन्हाला, शिवनेरी, लोहागढ़, सालहेर, सिंधुदुर्ग, सुवर्णदुर्ग, विजयदुर्ग, खंडेरी और तमिलनाडु में जिंजी के किले को शामिल किया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल यूनेस्को दर्जा के लिए राज्य का पक्ष रखने को लेकर शनिवार को पेरिस रवाना हुआ।
भाजपा नेता आशीष शेलार ने महाराष्ट्र के प्रस्ताव को यूनेस्को को भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति तथा वैश्विक मंच पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी देने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि “अगर यूनेस्को इन किलों को विश्व विरासत स्थल का दर्जा देता है, तो इससे बेहतर संरक्षण और पर्यटन के विकास के रास्ते खुलेंगे। इससे महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।”
मंत्री शेलार सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल के एक हिस्से के रूप में, यूनेस्को में भारत के राजदूत विशाल शर्मा से मुलाकात की, जो पेरिस के इंडिया हाउस में विश्व धरोहर समिति के सदस्य भी हैं और छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल करने के हमारे प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया।”
As a part of Maharashtra’s delegation, met Ambassador of India to UNESCO Vishal Sharma, who is also the member of the World Heritage Committee at India House, Paris and expressed gratitude for advancing our proposal to include 12 forts of Chhatrapati Shivaji Maharaj in the… pic.twitter.com/u249lH7hhb — Adv. Ashish Shelar – ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) February 23, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा विधिवत रूप से अग्रेषित यह प्रस्ताव अब तकनीकी विचार-विमर्श के लिए यूनेस्को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। हमें विश्वास है कि बहुत जल्द, ये किले यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल हो जाएंगे।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
इस दौरान आशीष शेलार के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास खड़गे, पुरातत्व निदेशालय के उप निदेशक हेमंत दलवी, वास्तुकार शिखा जैन और राज्य सरकार और भारतीय दूतावास के अधिकारी मौजूद थे।