प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स : सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Municipal Election: छत्रपति संभाजीनगर मनपा चुनाव 2026 के नतीजों में प्रभाग क्रमांक 4 से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के उम्मीदवार रशीद मामू ने एक बार फिर अपनी राजनीतिक पकड़ साबित कर दी है।
आंतरिक विरोध, टिकट को लेकर उठे सवालों और विरोधी दलों की तीखी आलोचनाओं के बावजूद रशीद मामू ने शानदार जीत दर्ज कर ‘रशीद मामू फैक्टर’ को कायम रखा।
जब से रशीद मामू ने युबीटी में प्रवेश किया, तब से वह पूरे राज्य में चर्चा का विषय बने हुए है। चुनाव प्रचार के दौरान रशीद मामू को अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे के विरोध का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा विरोधी दलों ने भी उनके खिलाफ लगातार हमले किए, लेकिन मतदाताओं ने इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए उन्हें स्पष्ट बहुमत से विजयी बनाया। मतगणना के बाद जैसे ही उनकी जीत की घोषणा हुई, प्रभाग 4 में शिवसेना (उद्धव गुट) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रशीद मामू की जीत का मुख्य कारण उनका जमीनी संपर्क, क्षेत्र की समस्याओं पर लगातार आवाज उठाना और विकास कार्यों को लेकर उनकी सक्रिय भूमिका रही है।
राजनीतिक दबावी और आलोचनाओं के बावजूद जनता ने उन पर भरोसा जताया इस जीत के साथ ही प्रभाग 4 में उद्धव सेना का केसरिया एक बार फिर लहराया है, जिससे पार्टी को महानगरपालिका चुनावों में संजीवनी मिली है।
यह भी पढ़ें:-गोंदिया में जल जीवन मिशन ठप: भुगतान न मिलने से ठेकेदारों ने रोका काम, 450 से ज्यादा गांव प्रभावित
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह परिणाम न केवल प्रभाग स्तर पर बल्कि शहर की राजनीति में भी उद्धव ठाकरे गुट की स्थिति को मजबूत करने वाला साबित होगा। मनपा चुनावों के परिणामों पर नजर डालें तो संभाजीनगर में कड़ा मुकाबला है।