देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले (फाइल फोटो)
मुंबई. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख के बेटे की कार दुर्घटना को लेकर विपक्ष भाजपा और चंद्रशेखर बावनकुले पर हमलावर है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि बावनकुले पर कार दुर्घटना के मामले में निशाना साधना ठीक नहीं है।
राज्य भाजपा प्रमुख के बेटे संकेत बावनकुले की ऑडी कार के चालक को सोमवार रात नागपुर शहर में कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय संकेत कार में ही था।
गृह विभाग के प्रमुख फडणवीस ने पत्रकारों से यहां बात करते हुए कहा, “पुलिस जांच कर रही है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले के तथ्य पहले ही सामने आ चुके हैं। हालांकि, विपक्ष जिस तरह से (चंद्रशेखर) बावनकुले को निशाना बना रहा है, वह अनुचित है।”
दूसरी ओर, भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि घटना के ‘दोषी’ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे कानून के अनुसार कार्रवाई और सजा का सामना करना पड़ेगा।” उन्होंने कहा, “यह सच है कि नागपुर दुर्घटना में शामिल कार संकेत बावनकुले के नाम पर पंजीकृत है और वह उस कार में सवार था। कानून को अपना काम करने दें।”
यह भी पढ़ें: अमित शाह से खुलकर बोले अजित पवार, ‘मुझे बनाओ मुख्यमंत्री’
गौरतलब है कि बावनकुले के बेटे की ऑडी कार से रविवार देर रात भयानक हादसा हुआ। कार चालक ने रामदासपेठ परिसर में कोहराम मचा दिया। 3 वाहनों को टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया। इस घटना से कुछ समय के लिए रामदासपेठ परिसर में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक अर्जुन हावरे (27) कार चला रहा था और रोनित चित्तमवार (27) उसके साथ बगल वाली सीट पर बैठा था।
जानकारी के अनुसार अर्जुन, रोनित और 2 भाजपा नेताओं के बेटे रविवार की रात धरमपेठ स्थित लाहोरी बार में गए थे। वहां से भोजन करने के बाद रात 12.45 बजे के दौरान तीनों ऑडी कार पर निकले। रामदासपेठ में सेंट्रल बाजार रोड पर एक दोपहिया सवार को टक्कर मारी। दोपहिया सवार वहीं गिर गया और गाड़ी दूर तक घसीटते गई। इसके बाद सेंटर प्वाइंट होटल के समीप एक कार को पीछे से टक्कर मारी।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के बेटे की बेकाबू ऑडी का सड़क पर आतंक, बोले बावनकुले – निष्पक्ष जांच हो
अर्जुन ने यहां भी वाहन नहीं रोका और मौके से फरार होते समय एक और कार को टक्कर मारते हुए पंचशील चौक की ओर भाग निकले। कोराडी की ओर जाते समय अर्जुन ने मानकापुर टी-प्वाइंट पर एक और कार को टक्कर मार दी। इस कार में 3 लोग सवार थे। तीनों ने उनका पीछा किया और मानकापुर पुल के समीप उन्हें रोक दिया। इसी दौरान भाजपा नेता पुत्र वहां से भाग निकले। अर्जुन और रोनित को तीनों युवकों ने पकड़ लिया। उन्हें कार में बैठाकर अपने साथ टिमकी ले गए। वहां दोनों के साथ जमकर मारपीट हुई। इसके बाद सीताबर्डी पुलिस ने उन्हें छुड़ाया। (एजेंसी इनपुट के साथ)