चंद्रपुर. बढते लोकसंख्या समेत चंद्रपुर शहर का विस्तार होने से कई नए बस्ती निर्माण हुवी है. बस्ती में सभी सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टी से प्रयास जारी है. तुलसीनगर, राष्ट्रवादी नगर व वृंदावन नगर के सुविधाओं के लिए 50 लाख रूपए का नीधि दिया जायेगा. नागरीकों ने जगह उपलब्ध कराने पर यहा अभ्यासिका के लिए नीधि उपलब्ध कराने का प्रतिपादन विधायक किशोर जोरगेवार ने तुलसीनगर वासियों की ओर से तुलसीनगर विकास समिति की ओर से चौथे वर्धापण दिन कार्यक्रम में कीया.
कार्यक्रम में तुलसीनगर विकास समिति के अध्यक्ष ए.एन देवतालु, उपाध्यक्ष दौलत रामटेके, सचिव अनिल देवतले, कार्याध्यक्ष अनिल माथनकर, सहकार्याध्यक्ष दिवाकर पाल, कोषाध्यक्ष राहुल निमगडे, संघटक नशीम, प्रसिध्दी प्रमुख रविंद्र सोनेकर, सहसंघटक वरारकर, कमलेश तोडे, रमेश वनकर, यंग चांदा ब्रिगेड की तुलसीनगर संघटीका शांता धांडे, यंग चांदा ब्रिगेड के संघटक दिनेश इंगले आदिं उपस्थित थे.
विधायक जोरगेवार ने कहा की अबतक शहर के कई भाग का विकास नही हुवा है. चंद्रपुर शहर के विकास होने हेतू प्रयास चल रहे है. इंदिरा नगर, क्रिष्णा नगर, संजय नगर, बाबुपेठ आदि क्षेत्र का विकास बडे पैमाने पर करना है. राष्ट्रवादी नगर, वृंदावन नगर व तुलसीनगर के कामों के लिए नीधि उपलब्ध कराया है.
जिससे इस क्षेत्र के रास्तो का काम किया जा रहा है. क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अभ्यास हेतु दूर जाना पड रहा है. इसलिए जगह उपलब्ध कराने पर अभ्यासीका के लिए नीधि दिए जाने का जानकारी दी. क्षेत्र में रास्ते व नालेा की बडी समस्या है. क्षेत्र की बुनीयादी सुविधा के लिए 50 लाख रूपए का नीधि देने की घोषणा विधायक जोरगेवार ने की.