चंद्रपुर. शिवसेना ठाकरे व शिवसेना शिंदे गुट में रविवार को रामनगर पुलिस स्टेशन के सामने हाथापाई हुई. हाथापाई में मध्यस्थता करनेवाले सिवील ड्रेस के पुलिस कर्मचारीयों को धक्काबुक्की की गई. स्थिति पर नियंत्रण पाने पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा. इस दौरान दोनों गुटों पर अपराध दर्ज किया गया है. वहीं, दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं को जमानत पर रिहा कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुराने विवाद को लेकर दोनों गुट रामनगर पुलिस स्टेशन में पहुचे. काशीकर और ठाकुर, गुप्ता को भी थाने बुलाया गया. वहां दोनों गुटों ने जमकर हाथापाई हुई. इस हाथापाई को सुलझाने के लिए सादे लिबास में पुलिस गई. उन्होंने पुलिस कर्मचारीयों को भी धक्काबुक्की की.
इस बीच पुलिस ने काशीकर, गुप्ता, ठाकुर सहित कुछ कार्यकर्ताओं पर आईपीसी 353 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. उन्हें हिरासत में लिया गया. दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद रात करीब 12 बजे पुलिस की ओर से नोटिस देकर जमानत पर रिहा कर दिया.