गिरफ्तार चाेर के साथ पुलिस की टीम (फोटो नवभारत)
Chandrapur News In Hindi: चंद्रपुर से घुग्घुस मार्ग पर पांढरकवडा के बैंक आफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर उसमें से 10 लाख 92 हजार 800 रुपए की चोरी करने वाले एक गिरोह के 1 सदस्य को पकडने में स्थानीय अपराध शाखा को सफलता मिली है तो अन्य 3 आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश एलसीबी कर रही है। जल्द ही उन्हें भी पकडने में उन्हें सफलता मिलेगी।
घटना की गंभीरता को देखते हुवे एसपी मुम्मका सुदर्शन ने एलसीबी पीआई अमोल काचोरे को टीम गठित कर मामले में शामिल अपराधियों की तलाश करने के आदेश दिए थे। लगातार 13 दिन तक करीबन 900 से 1000 सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण कर तकनीकी सहायता से कुशलता से जांच पूर्ण कर आरोपी तेलंगाना के मंचेरियाल जिले के चिन्नुर निवासी जिल्ली सिरदार खान (52) को गिरफ्तार किया।
संबंधित आरेापी को आगे की जांच हेतू घुग्घूस पुलिस को सौंपा दिया। मामले में अन्य आरोपी हरियाणा के नूंह जिले के भाकडोंजी निवासी साजिद खान राजुद्दीन, राजस्थान के डिंग जिले के पहाडी निवासी शैकुल उन्नस खान एवं हरियाना के दूंह जिले के गुमटकी निवासी काला यह तीनों आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
चोरी के आरेापी जिल्ली सिरदार खान को 28 सितम्बर को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। जिला सेवा प्राधिकरण के लोकपाल एडवोकेट विनोद बोरसे ने आरोपी को निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान कीं।
यह भी पढ़ें:- BMC चुनाव के लिए शिंदे ने तैयार किया प्लान, पार्टी नेताओं संग की मीटिंग, जानें क्या हुई बात
यह कार्रवाई एसपी मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधिक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में पीआई अमोल काचोरे के नेतृत्व में दिपक कांक्रेडवार, बलराम झाडोकार, विनोद भूरले, सुनिल गौरकार, सुभाष गोहोकार, सतीश अवथरे, रजनिकांत पुठ्ठावार, दिपक डोंगरे, इम्रान खान, किशोर वाकाटे, हिरालाला गुप्ता, शशांक बादमवार, मिलींद जांभूले, रूषभ बारसिंगे आदि ने की है।