एमआईडीसी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Tribal Industrial Zone: चंद्रपुर जिले की पोंभुरना तहसील समेत गोंड़पिपरी तहसील के करंजी में प्लग एंड पे की तर्ज पर एमआईडीसी स्थापित करने का आश्वासन उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दिया। उक्त स्थानों पर प्लग एंड प्ले बेसिस पर ट्राइबल इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करने की मांग विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने विधानसभा में की थी, इसके जवाब में उद्योग मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए यह आश्वासन दिया।
सामंत ने आश्वस्त करते हुए कहा कि, इस संदर्भ में एक उच्चस्तरीय बैठक लेकर सही निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि, प्लग एंड प्ले की तर्ज पर एमआईडीसी विकसित करने का ऐसा सफल प्रयोग इससे पहले नासिक में किया जा चुका है। सामंत ने विधानसभा को भरोसा दिलाया कि, चंद्रपुर जिले के इन दोनों प्रस्तावित एमआईडीसी में भी यही एक्सपेरिमेंट किया जाएगा।
इस संदर्भ में प्रश्न उपस्थित करते हुए मुनगंटीवार ने कहा कि, हमने आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया लेकिन, हमें आदिवासी युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कोई तेज़ कोशिश होती नहीं दिख रही है। चंद्रपुर ज़िले में आदिवासी युवाओं को एंटरप्रेन्योर बनाने के लिए ट्राइबल इंडस्ट्रियल जोन बनाना ज़रूरी है। हम आदिवासियों के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू करते हैं लेकिन, हमें आदिवासी युवाओं से कोई एंटरप्रेन्योर बनते नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें – यवतमाल के अवधूतवाड़ी के थानेदार रिश्वत लेते गिरफ्तार, उधारी वापस दिलाने के बदले मांगे थे 3 लाख