चंद्रपुर में मंडल यात्रा का भव्य स्वागत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News: जाति-आधारित जनगणना के लिए जागरूकता पैदा करने हेतु निकाली गई ‘मंडल यात्रा’ का 3 अगस्त को शाम 5 बजे चंद्रपुर के वरोरा नाका पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा 7 अगस्त, 1990 को मंडल आयोग के लागू होने के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय को दिए गए संवैधानिक आरक्षण के उपलक्ष्य में हर साल आयोजित की जाती है।
यह यात्रा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), घुमंतू और विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) समुदायों के अधिकारों की एक प्रभावशाली आवाज़ बन गई है। मंडल यात्रा के आयोजक उमेश कोराम और ओबीसी सेवा संघ के जिला अध्यक्ष प्रो. अनिल डहाके के नेतृत्व में मंडल यात्रा का चंद्रपुर शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर नागरिकों, छात्रों, कार्यकर्ताओं और अन्य पिछड़ा वर्ग संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।
यात्रा में उमेश कोराम, प्रो.अनिल डहाके, कृतल आखरे, आकाश वैद्य, मोठलकर का स्वागत ओबीसी सेवा संघ के जिला महासचिव एडवोकेट विलास माथनकर, मंडल यात्रा के स्वागत अध्यक्ष संजय ढवस, चंद्रपुर कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष रामू तिवारी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नितिन भटारकर, राकांपा शरद पवार पार्टी की शहर अध्यक्ष बेबी उइके, आप के जिला अध्यक्ष मयूर रायकवार, रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष बालू खोबरागड़े, जन विकास सेना के अध्यक्ष पप्पू देशमुख, ख्रिस्ती विकास समिति के अध्यक्ष विजय नले, भारतीय जनता पार्टी के रंजीत डवरे, पूर्व पार्षद नंदू नागरकर, वंचित बहुजन महिला अघाड़ी की अध्यक्ष तनुजा रायपुरे, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रायपुरे सुरेंद्र रायपुरे, माली समाज के अध्यक्ष राजू बनकर, धानोजे कुनबी समाज मंडल के सचिव अतुल देउलकर, तेली समाज के प्रतिनिधि मिनाक्षी गुजरकर और भामसेफ के प्रतिनिधि और विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के नेताओं, प्रतिनिधियों ने विभिन्न चौराहों पर उपस्थित होकर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।
ये भी पढ़े: गड़चिरोली में बिजली के खंभों पर लटक रहे बैनर, बढ़ रही है दुर्घटनाओं की आशंका
मंडल आयोग और सामाजिक न्याय के विचारों को जागृत करने वाली यह यात्रा शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मांगों के साथ-साथ जागरूकता पैदा करते हुए आगे बढ़ रही है। यात्रा सफलतार्थ हीराचंद बोरकुटे, भाविक येरगुडे, भास्कर सपाट, खुशाल काले, प्रलय म्हशाखेत्री, प्रो. सुरेश विधाते, विपिन देउलकर, अवधूत कोठेवार ने यात्रा को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की।
ओबीसी सेवा संघ चंद्रपुर जिला अध्यक्ष प्रो. अनिल डहाके ने कहा कि मंडल यात्रा सामाजिक न्याय और ओबीसी के अधिकारों की एक प्रभावशाली आवाज़ बन गई है। जब तक ओबीसी की जनगणना नहीं हो जाती और आंकड़े सार्वजनिक नहीं हो जाते तथा ओबीसी के लिए बजट ओबीसी की जनसंख्या के अनुपात में लागू नहीं हो जाता, तब तक मंडल यात्रा निरंतर जारी रहेगी।