भारी बारिश से खरीफ की फसलों को भारी नुकसान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News: पिछले कुछ दिनों से तहसील के कई गाँवों में कभी मूसलाधार तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुँचा रहा है। हज़ारों हेक्टेयर खेतों में जलभराव के कारण कपास, अरहर और सोयाबीन की फसलों की मिट्टी नही जम रही है और फसल की वृद्धि रुक गई है। पर्याप्त धूप न मिलने के कारण खड़ी फसलें रोगग्रस्त और पीली पड़ रही हैं और सड़ रही हैं, जिससे किसानों के हाथों में आया निवाला भी छिन गया है।
किसानों के अनुसार, भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जलभराव के कारण फसलों की श्वसन क्रिया रुक गई है और जड़ों की वृद्धि रुक गई है। इससे उत्पादन में भारी कमी आएगी और इस वर्ष के उत्पादन का पूर्वानुमान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। फसल ऋण के कारण खाद, बीज, खेती और निराई की लागत बहुत अधिक हो गई है, लेकिन इस बार उत्पादन बहुत कम होगा, इसलिए तहसील में किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ऋण कैसे चुकाएँ और व्यवसाय कैसे चलाएँ।
प्रभावित किसान मांग कर रहे हैं कि सरकार भद्रावती तहसील में सूखा घोषित करे और क्षतिग्रस्त फसलों का तुरंत पंचनामा करके मुआवजा प्रदान करे। किसान यह भी मांग कर रहे हैं कि पात्र किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत तत्काल मुआवजा मिले।कृषि विभाग ने फसल बीमा कराने वाले किसानों से नुकसान के 72 घंटों के भीतर बीमा कंपनी में पंजीकरण कराने की भी अपील की है। मुआवजा पाने के लिए यह महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़े: पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटिल की महाकाली महोत्सव को भेट, सवाई भट की मधुर वाणी ने जगाई भक्ति भावना
पीडित किसान तेजकरण बदखल ने कहा कि हम सरकार से भद्रावती तहसील के प्रभावित किसानों के खेतों का पंचनामा करवाकर तुरंत नुकसान का मुआवज़ा देने का पुरज़ोर अनुरोध करते हैं और जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान दें और हमें उचित न्याय दिलाए।