आग से जला घर का सामान (फोटो नवभारत)
Chandrapur Fire Incidenti: चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी तालुका के भंगाराम तलोधी गांव में बुधवार की रात लगभग 8 बजे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जब घर के देवता के समक्ष रखे दीपक की बाती एक चूहे ने गिरा दी। इसके बाद आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक घर के देवता के घर में रखे दीपक की बाती एक चूहे ने गिरा दी और देखते ही देखते घर में आग लग गई। लेकिन लाइनमैन की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, घर का सामान जलकर राख हो गया। लाखों का नुकसान हुआ।
गोंडपिपरी तालुका के भंगाराम तलोधी निवासी उमेश जानकीराम मोहुर्ले के घर में एक चूहे ने देवता के सामने रखे दीपक की जलती हुई बाती गिरा दी और घर में आग लग गई। मोहुर्ले जब देवता के सामने दीपक जलाकर गणेश मंडल में गए, तो चूहे द्वारा जलती हुई बाती गिरा दिए जाने से घर में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। टीवी, मेज, पंखा, लकड़ी का पलंग, 55 हजार रुपए नकद, 16 ग्राम सोना, कपड़े और दैनिक जरूरत का सामान, अनाज जलकर राख हो गया।
भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ। ग्राम पंचायत सदस्य जयेश करपेनवार ने थानेदार रमेश हत्तीगोटे, तहसीलदार शुभम बहाकर को घटना की जानकारी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तालुका प्रशासन ने दमकल की गाड़ी भेजी, लेकिन दो दिन पहले तालुका में हुई भारी बारिश के कारण कई जगहों पर कीचड़ हो गया। इसी तरह आग पर काबू पाने के लिए भेजी गई गाड़ी कीचड़ में फंस गई। इसके चलते पोंभुर्णा नगर पंचायत से एक गाड़ी बुलाई गई।
हालांकि, वह गाड़ी देर रात 10:30 बजे पहुंची। जब तक गाड़ी पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। घर में आग लगने के बाद, लाइनमेन सचिन पिंपलशेंडे ने अपनी जान जोखिम में डालकर सिलेंडर को फटने से बचाने के लिए उसे हटाया, जिससे घटनास्थल सुरक्षित रहा और एक बड़ा हादसा टल गया।