किसानों का चक्काजाम (सौजन्य-नवभारत)
Chandrapur News: चंद्रपुर जिले के वरोरा में भारी बारिश से तबाह किसानों को अधर में छोड़ने का सरकार पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार 3 अक्टूबर को सांसद प्रतिभा धानोरकर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एवं किसानों ने नागपुर चंद्रपुर महामार्ग पर चक्काजाम आंदोलन किया जिसकी वजह से यहां यातायात 2 घंटे तक ठप रहा। इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी।
आंदोलन के दौरान हज़ारों किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गीला अकाल घोषित करने, तुरंत कर्ज़ माफ़ी करने आदि मांगो को लेकर वरोरा के रत्नमाला चौक में चक्काजाम आंदेालन किया। चुनाव से पहले सातबारा कोरा करने की घोषणा को झूठा करार देते हुए सांसद प्रतिभा धानोरकर बैलगाड़ी में सवार हो तहसील कार्यालय पहुंची और अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई।
इस दौरान, सांसद प्रतिभा धानोरकर ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा द्वारा अपने घोषणापत्र में की गई ‘सातबारा कोरा’ करने की घोषणा पूरी तरह से धोखा साबित हुई। महाराष्ट्र का बलीराजा संकट में है और परिवार तबाह हो रहे हैं, फिर भी महायुति सरकार सिर्फ़ झूठे वादे कर रही है सांसद धानोरकर ने राज्य में तुरंत गीला अकाल घोषित करने और किसानों के कर्ज़ माफ़ करने की मांग की।
सांसद ने किया चक्काजाम (सौजन्य-नवभारत)
साथ ही, उन्होंने चंद्रपुर ज़िले के सोयाबीन उत्पादकों को तुरंत एक विशेष पैकेज देने और कपास उत्पादकों को प्रति हेक्टेयर 1 लाख रुपये और सोयाबीन उत्पादकों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये का मुआवज़ा देने की मांग की। चंद्रपुर और यवतमाल ज़िलों के किसानों ने बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष बाकल, तहसीलदार योगेश कोटकर, थानेदार तांबड़े ने सांसद प्रतिभा धानोरकर से आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया। हालांकि, प्रशासन द्वारा ठोस आश्वासन दिए जाने के लिए सांसद प्रतिभा धानोरकर और प्रदर्शनकारियों ने बैलगाड़ी में तहसील कार्यालय जाकर तहसीलदार योगेश कोटकर को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें – नागपुर से चंद्रपुर तक बनेगा नया फोर लेन, CM फडणवीस ने दिए निर्देश, समृद्धि महामार्ग पर दिया अपडेट
इस आंदोलन में सांसद प्रतिभा धानोरकर के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय खाड़े, चंद्रपुर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रितेश तिवारी, प्रवीण काकड़े, अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष सोहेल रजा शेख, इंटक युवा कांग्रेस के प्रशांत भारती, वरोरा ग्रामीण तहसील के अध्यक्ष मिलिंद भोयर, भद्रावती तहसील के अध्यक्ष प्रशांत काले, वरोरा शहर के अध्यक्ष विलास टिपले, भद्रावती शहर के अध्यक्ष सूरज गावंडे, कृषि उपज बाजार समिति के पूर्व अध्यक्ष राजू चिकटे, गोपाल अमृतकर, कृषि उपज बाजार समिति के विशाल बदखल, ऐश्वर्या खामनकर, संध्या पोडे, दीपाली माटे, सरिता सूर, चंद्रपुर और यवतमाल जिलों के सभी कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।