File Photo
चंद्रपुर. विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पिछले महीने भर से शुरू राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान ठेका अधिकारी, कर्मचारियों की हडताल आखिरकार 38 वें दिन स्थगित की गई है. मांगों को सुलझाने का आश्वासन देकर राज्य सरकार ने समय मांग ने पर संगठन से शुक्रवार से आंदोलन स्थगित किया है.
एनएचएम के ठेका अधिकारी एवं कर्मचारियों का समयोजन किया जाए साथ ही अन्य मांगों की ओर राज्य शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए संगठन की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालिन हडताल शुरू की गई थी. प्रत्येक जिलास्तर पर कर्मचारी इस हडताल में सम्मिलित हुए थे.
दिवाली का त्यौंहार ही कर्मचारियों का हडताल में बीता. स्वास्थ्यमंत्री तानाजी सावंत ने सरकार कर्मचारियों की मांग को लेकर सकारात्मक है. शासन को समय दिया जाए ऐसी विनंती किए जाने के बाद शुक्रवार से यह हडताल आगामी 13 दिनों के लिए स्थगित किया गया.
आगामी 13 दिनों में मांगें सुलझायी नहीं गई तो 14 दिसंबर को शीतकालिन अधिवेशन पर मोर्चा निकालने का इशारा संगठन के मुख्य समन्वयक रवींद्र उमाठे, कॉ. प्रकाश रेड्डी, एड. राम इंगले, डा. शील दुधे, डा. अक्षय बुर्लावार, डा. तुषार अगडे, डा. शिल्पा कुंभलकर, डा. तिरथ उराडे ने दिया. है.