प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrapur Crime News: चंद्रपुर जिले के चिमूर शहर में एक नाबालिग लड़की फोन कॉल और सोशल मीडिया के जरिए युवकों से नजदीकी बनाने का प्रयास करती है और उन्हें झूठे प्यार के जाल में फंसाती है। जब युवक उसके जाल में फंस जाते हैं, तो वह उनसे पैसे ऐंठती है। न देने पर झूठे आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देती है।
चिमूर शहर में पिछले दो सालों से इस तरह का मामला सुर्खियों में है और अब तक करीब एक दर्जन युवक इस धोखे का शिकार हो चुके हैं। शुक्रवार को एक युवक ने चिमूर पुलिस स्टेशन में चिमूर की उस नाबालिग लडकी से मिले धोखे की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, चिमूर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़नेवाली 15 वर्षीय लडकी पिछले दो सालों से फोन और सोशल मीडिया पर विभिन्न युवकों से नजदीकी बना रही है। इसके बाद, वह उनसे बार-बार संपर्क करती है। वह उनसे मीठी-मीठी बातें करती है और प्रेमिका होने का नाटक करती है।
युवक उसके झूठ पर विश्वास कर मूर्ख बन जाते हैं। उसने बताया है कि उसने पिछले दो वर्षों में दर्जनों युवकों को ठगा है। वह एक लडके से 1 लाख 33 हजार रुपये हथिया चुकी है।
फोन या सोशल मीडिया पर उससे संपर्क करने के बाद, लडकी पैसे की मांग करती है। लेकिन सीधे पैसे नहीं लेती इसके लिए उसने एक तरकीब निकाली है। लड़की दुकान से अपनी जरूरत की विभिन्न वस्तुएं और कपड़े खरीदती है फिर वह उन वस्तुओं का बिल चुकाने के लिए धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक को फोन करती है। वह पैसे मांगती है। लेकिन उसे अपने बैंक या अन्य खाते में नहीं लेती। कपड़े दुकान से खरीदे जाते हैं, तो वह दुकानदार को इतने पैसे देने का आदेश देती है।
अगर युवक पैसे देने से इनकार करता है, तो वह तरह-तरह के आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देती है। इससे युवक डर जाते हैं और उसके झांसे में आ जाते हैं और उन्हें उतने पैसे देने पड़ते हैं। शिकायत करने वाले लड़के का कहना है कि पिछले दो सालों में दर्जनों युवकों ने उस पर हज़ारों रुपये उड़ाए हैं।
कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए चिमूर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी। लडकी को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। लडकी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने युवकों से ऐंठी गई रकम से कपड़े, कॉस्मेटिक और घरेलू सामान खरीदा था।
यह भी पढ़ें:- बेटों को संभालो, सत्ता आती-जाती रहती है…संजय राउत ने नारायण राणे को दी वार्निंग
बताया जा रहा है कि उसने कुछ दुकानदारों को स्कैनर भेजकर मिली रकम से नकदी भी ली थी। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या छात्रा ने किसी और को भी अपना शिकार बनाया है।
चिमूर पुलिस निरीक्षक दीप्ति मरकाम ने कहा कि अगर कोई पुलिस का नाम लेकर धमका रहा है या पैसे की मांग कर रहा है, तो तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं। किसी भी हालत में ब्लैकमेल का शिकार न हों। नागरिक तुरंत चिमूर पुलिस स्टेशन में पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं।
शिकायत दर्ज करने के बाद, पुलिस ने नाबालिग लड़की के माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को परामर्श के लिए थाने बुलाया। थानेदार दिनेश लबडे ने बताया कि लड़की को फिलहाल उसकी मां की देखरेख में रखा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।