
बैठक में मोजूद चंद्रपुर जिला आपूर्ति अधिकारी सुधाकर पवार व अन्य (फोटो नवभारत)
Ration Card e-KYC : सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद लाभार्थियों को अनाज वितरण किया जा रहा है। जिससे सभी सरकारी अनाज दुकानदार प्रत्येक माह की 7 तारीख अन्न दिवस मनाने संदर्भ में सभी लाभार्थियों को प्रति माह के 15 तारीख तक अनाज का वितरण कर 100 फीसदी ट्रांजेक्शन करने की सूचना दी। विशेषत: जिन लाभार्थियों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं की है, ऐसे लाभार्थियों का तत्काल ई-केवाईसी करें, अन्यथा उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा, ऐसी चेतावनी चंद्रपुर जिला आपूर्ति अधिकारी सुधाकर पवार ने दी है। स्थानीय तहसील कार्यालय में धानोरा तहसील के सरकारी अनाज दुकानदारों की जायजा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें वह बोल रहे थे।
इस समय सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी शिरीष कावडे, धानोरा के तहसीलदार गणेश माली, निरीक्षण अधिकारी मोनिका राऊत, गोदाम प्रबंधक मनोज आकुलवार, कनिष्ठ लिपिक कानबा हरड समेत तहसील के सभी सरकारी अनाज दुकानदार उपस्थित थे।
जिला आपूर्ति अधिकारी पवार ने कहा कि अपात्र राशन कार्ड मुहिम चलाने की सूचना दी। उक्त मुहिम अंतर्गत मृतक व्यक्ति का गांव छोड़ गये विवाहित अस्तित्व में न होने वाले लाभार्थियों के नाम व छांटने और जो लाभार्थी इन्कम टैक्स भरते हैं, ऐसे लाभार्थियों के परिवारों का एक साथ उत्पन्न मर्यादा से अधिक है, ऐसे लाभार्थियों का अनाज बंद करें। वहीं जरूरतमंद और गरीब लाभार्थियों को देने की सूचना उन्होंने दी है। मृत व्यक्ति का नाम कम करने, जो गांव में नहीं रहते हैं, वह अपना नाम कम करें, पॉज मशीन पर थम लगाकर रसीद लेने और रसीद अनुसार अपना अनाज लेने की अपील उन्होंने की है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र बनेगा देश की इकोनॉमी का पावरहाउस, CM फडणवीस ने गणतंत्र दिवस पर पेश किया प्रगति का रोडमैप
धानोरा तहसील के सभी होटल्स, रेस्टोरेंट, भोजनालय, चिकन सेंटरधारक यह घरेलू सिलेंडर का उपयोग न करते हुए व्यवसायिक 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर का उपयोग करें। अन्यथा जांच के समय यदि किसी के पास घरेलू गैस सिलेंडर पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी चेतावनी भी उन्होंने दी है।
इसके साथ ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करें। इस समय धानोरा तहसील सरकारी अनाज दुकानदार संगठन के अध्यक्ष जाकिर कुरेशी, उपाध्यक्ष सुनीता झंजाल, सचिव माणिक गेडाम, कोषाध्यक्ष समीर कुरैशी, सहसचिव अनिल दडेजे समेत तहसील के सभी सरकारी अनाज दुकानदार उपस्थित थे।






