नहीं मिल रहा डेटा, अनाज वितरण ठप (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur Food Supply Department: सिंदेवाही तहसील के सैकड़ों गरीब और ज़रूरतमंद कार्डधारक सस्ते अनाज वितरण प्रणाली में तकनीकी गड़बड़ी के कारण अपने हक के अनाज से वंचित हो गए हैं। पॉइंट-ऑफ़-सेल (POS) मशीन पर जुलाई महीने का डेटा उपलब्ध न होने से अनाज वितरण पूरी तरह ठप हो गया है। सरकार के निर्देशानुसार जुलाई और अगस्त 2025, दोनों महीनों का अनाज स्टॉक एक साथ POS मशीनों में उपलब्ध कराया गया था।
लेकिन तकनीकी कारणों से बाद में जुलाई महीने का डेटा मशीनों से हट गया। इसके चलते सिंदेवाही तहसील के नवरगांव समीपस्थ रत्नापुर सेवा सहकारी समिति सहित अन्य दुकानों के लगभग 150 कार्डधारकों को अनाज वितरित नहीं किया जा सका। अनुमान है कि पूरी तहसील में ऐसे लाभार्थियों की संख्या एक हज़ार से अधिक है।
सस्ते अनाज की दुकानों में पर्याप्त अनाज मौजूद होने के बावजूद, मशीन पर डेटा न होने से वितरण प्रक्रिया ठप पड़ी है। वंचित कार्डधारकों द्वारा लगातार खाद्यान्न की मांग की जा रही है और स्थानीय स्तर पर रोष भी व्यक्त किया जा रहा है। कुछ नागरिकों ने संदेह जताया है कि दुकानदारों ने खाद्यान्न छिपा रखा है।
ये भी पढ़े: शिक्षकों का राज्य के हर जिले में 9 नवंबर को मोर्चा, सरकार से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग
आपूर्ति निरीक्षकों के आश्वासन के बावजूद अब तक वितरण शुरू नहीं हो सका है। रत्नापुर के सरकारी राशन दुकानदार ईश्वर ठिकरे ने बताया कि उनकी दुकान के करीब 150 लाभार्थियों को अभी तक अनाज नहीं मिला है। इस संबंध में रत्नापुर सेवा सहकारी समिति की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है। कार्रवाई न होने पर अब जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपने की तैयारी की जा रही है।
सिंदेवाही तहसील आपूर्ति अधिकारी शरद लोखंडे ने कहा कि तहसील की 17 से 18 दुकानों के लाभार्थी अनाज से वंचित हैं, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। जिले के अन्य भागों में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। वरिष्ठ अधिकारियों से POS मशीनों पर डेटा पुनः उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। डेटा मिलते ही सभी वंचित कार्डधारकों को अनाज वितरित कर दिया जाएगा।