(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Chandrapur Online Fraud Case: आज के डिजिटल जमाने में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील के नांदाफाटा इलाके में रहने वाले एक किसान दंपत्ति के साथ ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने आया है। एक महिला ने टेलीग्राम के जरिए उन्हें लिंक भेजकर टास्क पूरा करने पर भारी रकम वापस देने का झांसा दिया और देखते ही देखते दंपत्ति के खाते से 8 लाख 16 हजार 529 रुपये उड़ गए।
12 जुलाई को किसान हर्षल बलिराम पाटिल और उनकी पत्नी से टेलीग्राम पर संपर्क किया गया। सामने वाली महिला ने खुद को ‘निशा मिश्रा, गुजरात’ बताया। उसने भरोसा दिलाया कि “रेंट डॉट कॉम” नामक साइट पर छोटे-छोटे ऑनलाइन टास्क पूरे करने पर जितने पैसे लगाएंगे, उतने ही पैसे वापस मिलेंगे और साथ में बोनस भी मिलेगा।
शुरुआत में महिला ने योजना के तहत दंपत्ति को कुछ हजार रुपये वापस भी भेजे। इससे उन्हें विश्वास हो गया कि योजना असली है। इसके बाद ठगों ने उन्हें बार-बार नए-नए टास्क और बड़े रिटर्न का लालच दिया।
ठगों ने दंपत्ति से किस्तों में रकम जमा करवाई। पहले 10 हजार, फिर 22 हजार, उसके बाद 16,730 रुपये। इसके बाद उन्होंने उनसे 1 लाख रुपये और आखिर में 4 लाख 85 हजार रुपये एक खाते में जमा करवाए। इस तरह कुल मिलाकर 8,16,529 रुपये उनके बैंक खाते से ट्रांसफर हो गए।
यह भी पढ़ें:- सावधान! साइबर अपराधियों का नया तरीका, केवल 1 रुपये में खाली हो रहा खाता
जब किसान दंपत्ति ने अपनी रकम वापस मांगी तो ठगों ने बहाना बनाना शुरू कर दिया। वे कहते रहे कि काम अधूरा है, इसलिए भुगतान नहीं हो सकता। लगातार टालमटोल के बाद आखिरकार पीड़ितों को समझ आ गया कि वे ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं।
इस घटना के बाद किसान हर्षल पाटिल ने तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। कोरपना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में लोग ऑनलाइन लिंक या अनजान कॉल से सावधान रहें और लालच में आकर कोई लेन-देन न करें।