शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद पालकमंत्री अशोक उईके (फोटो नवभारत)
Bhadravati-Tadoba Road: चंद्रपुर जिले के भद्रावती के दुर्गम इलाके देश भर के पर्यटकों को ताडोबा से आसानी से जोड़ने के प्रयास सफल होते दिखाई दे रहे हैं। पालकमंत्री ने 85 करोड़ की लागत से बनने जा रही इस 33 किमी लंबी सड़क के चौड़ाईकरण तथा सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
बजट में नागपुर संभाग में केवल इसी सड़क कार्य को मंजूरी मिलने की बात कहते हुए राज्य के आदिवासी विकास मंत्री और चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री डॉ. अशोक उईके ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सभी के सहयोग से यह संभव हो पाया है।
चंद्रपुर जिले की भद्रावती तालुका में शेगांव (खु.), चंदनखेड़ा-मुधोली-मोहरली मार्ग न केवल ग्रामीणों के लिए संचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि ताडोबा आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी अत्यंत सुविधाजनक है। इसी वित्तीय वर्ष में इसे मंजूरी मिली है।
जनता की सुविधा के लिए बनी इस सड़क का काम ईमानदारी से किया जाना चाहिए और सड़क की गुणवत्ता और मानक को सर्वोत्तम बनाए रखा जाना चाहिए, ऐसा पालकमंत्री ने कहा। इस अवसर पर सांसद प्रतिभा धानोरकर, विधायक करण देवतले, प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. नितिन व्यवहारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कटकड़े, आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:- सातारा महिला डॉक्टर सुसाइड मामले में कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सीएम फडणवीस से मांगा इस्तीफा
पालकमंत्री डॉ. उईके ने कहा कि इस संबंध में नागरिकों की ओर से कई शिकायतें आ रही थीं। ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी इस सड़क का निर्माण उच्च गुणवत्ता और मानक के साथ किया जाना चाहिए। सड़क के बारे में कोई शिकायत न आने दें।
इससे पहले, पालकमंत्री ने कुदाल चलाकर सड़क का शिलान्यास किया। सांसद धानोरकर ने कहा कि इस सड़क पर कई गांव और ग्राम पंचायतें हैं और यह सड़क संचार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधायक देवतले ने कहा कि इस सड़क से ताड़ोबा में कई पर्यटक आते हैं। इसलिए सड़क का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण ज़रूरी था।