भद्रावती में शिवसेना जीती (सौजन्य-नवभारत)
Chandrapur Local Body Election Result: भद्रावती नगर पालिका चुनाव के नतीजों ने शहर की राजनीति में एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि यहां शिवसेना का आधार अब भी मजबूत है। बालासाहब ठाकरे की शिवसेना के दो भागों में बंटने के बाद भी धनुष बाण चुनाव चिन्ह वाली शिवसेना ने भद्रावती नगर पालिका पर अपना वर्चस्व कायम रखते हुए विरोधियों को पीछे छोड़ दिया है।
नगर पालिका के कुल 14 प्रभागों में 29 नगरसेवक और एक नगराध्यक्ष पद के लिए हुए इस चुनाव में शिवसेना ने सबसे अधिक 12 सीटों पर जीत दर्ज की। इसके मुकाबले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 6 सीटों से संतोष करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी भद्रावती में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकी और उसे मात्र 2 सीटें ही हासिल हुईं।
शिवसेना के विभाजन के बाद बनी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट को भी केवल 2 सीटों पर सफलता मिली, जिससे यह साफ हो गया कि शहर की राजनीति में मुख्य धारा का समर्थन अब भी धनुष्यबाण के साथ है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी को 1, वंचित बहुजन आघाड़ी को 4, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को 1 सीट मिली, जबकि 1 उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में विजयी हुआ।
नगराध्यक्ष पद की बात करें तो यहां भी शिवसेना ने अपना दबदबा बनाए रखा। पूर्व उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चटकी ने ही नगराध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर पार्टी की स्थिति और मजबूत कर दी है। यह जीत इस बात का संकेत मानी जा रही है कि शिवसेना का संगठनात्मक ढांचा और जमीनी कार्यकर्ताओं की पकड़ अब भी प्रभावी है।
इस चुनाव की सबसे रोचक और चर्चित बात प्रभाग क्रमांक 12 रही, जहां दो सीटों पर कांटे का मुकाबला रहा कि दोनों नगरसेवक केवल एक-एक मत से विजयी घोषित हुए। इस परिणाम ने यह भी साबित किया कि हर वोट का महत्व कितना बड़ा होता है और स्थानीय स्तर पर व्यक्तिगत संपर्क और जनविश्वास कितनी अहम भूमिका निभाते हैं।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल भद्रावती में अपना कोई ठोस वर्चस्व स्थापित करने में नाकाम रहे। कांग्रेस जहां दूसरे स्थान पर रही, वहीं भाजपा शहर की राजनीति में अपनी ताकत दिखाने में असफल नजर आई। भद्रावती की जनता का मानना है कि स्थानीय मुद्दों, विकास कार्यों और संगठन की मजबूती ने शिवसेना को यह बढ़त दिलाई है।
यह भी पढ़ें – बावनकुले का ‘चक्रव्यूह’ कामयाब! विपक्ष चारों खाने चित, BJP ने बदल दिया जिले का राजनीतिक नक्शा
चुन कर आए हुए नगरसेवकों में प्रभाव क्रमांक 1 से शिवसेना के महेश जीवतोडे,काँग्रेस की उषा जाधव,प्रभाग क्रमांक 2 से सेना के संदीप वडालकर,वंचित बहुजन आघाडी की राखी रामटेके,प्रभाग क्रमांक 3 से सीमा पवार निर्दलिय़,पल्लवी तामगडे काँग्रेस, प्रभाग क्रमांक 4 से ओवेरा साव वंचित बहुजन आघाडी, रंजना गिरडकर वंचित बहुजन आघाडी, प्रभाग क्रमांक 5 राहुल सोनटक्के शिवसेना,मंगला नन्नावरे शिवसेना, प्रभाग क्रमांक 6 से सरिता सूर काँग्रेस से चुनकर आए।
मंगेश सोनुलकर बीएसपी,प्रभाग क्रमांक 7 गौरव नागपुरे उबाठा, वर्षा पढाल उबाठा, प्रभाग क्रमांक 8 गिरीजाकुमार बेहरे सेना,योगेश गाडगे सेना,प्रभाग क्रमांक 9 शोभा पारखी सेना, संतोष कुरेकर सेना, प्रभाग क्रमांक 10 से सुधीर सातपुते सेना,शीला कुडमेथे सेना,प्रभाग क्रमांक 11 रेखा खुटेमाटे सेना, देवेंद्र गडपाले सेना,प्रभाग क्रमांक 12 से अनिल पडोले काँग्रेस,वृषाली पांढरे बीजेपी, प्रभाग क्रमांक १3 से फयाज शेख राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार गट, जयश्री दुर्योधन वंचित बहुजन आघाडी,प्रभाग क्रमांक 14 कविता सावनकर बीजेपी,प्रथम गेडाम काँग्रेस,कल्पना भुसारी काँग्रेस से चुनकर आये है और नगराध्यक्ष पद के लिए प्रफुल रामदास चटकी शिवसेना से हैं।