चंद्रपुर. राज्य सरकार द्वारा त्योहारों के मौकों पर राशनकार्ड धारकों को ‘आनंद का राशन’ किट के वितरण की व्यवस्था की गई है. अब तक आनंद का राशन त्योहार के एक सप्ताह पूर्व ही वितरित हो रहा था. किंतु दीपावली पर्व पर ऐन दीपावली के दिन इसका वितरण किया गया. जिसके कारण जिले की सभी राशन दूकानों में राशनकार्ड धारकों की लम्बी कतारें नजर आईं. भीड़ और टू जी इंटरनेट सेवा से लैस पॉश मशीन की धीमी रफ्तार ने कई राशनकार्ड धारकों को ‘आनंद के राशन’ किट से वंचित कर दिया. बताया जाता है कि वंचित राशनकार्ड धारकों को दीपावली के बाद किट का वितरण होगा.
राज्य सरकार ने दीपावली के मौके पर ‘आनंद का राशन’ किट वितरण का काम शुरू किया. किंतु जिले की कुछ राशन दूकानों पर शुक्रवार को, तो कुछ स्थानों पर शनिवार को किट पहुंची. इसलिए ऐन दीपावली के दिन राशन के साथ-साथ आनंद का राशन किट वितरित करना पड़ा. इस बार आनंद का राशन किट में रवा, चना दाल, चीनी और खाद्य तेल के साथ साथ इस बार मैदा और पोहे को भी शामिल किया गया है. 100 रुपये में 6 सामग्री दी जा रही है. तेल और चीनी को छोड़कर अन्य खाद्य सामग्री के वजन में कमी की गई है. इसमें एक किलो शक्कर, एक लीटर तेल, आधा किलो रवा, चना दाल, मैदा, पोहा आदि राशन रखा गया है. दीपावली पर्व पर मिल रही इस सौगात को पाने के लिए लोगों की भीड़ दूकानों के सामने नजर आ रही थी.
जिले में अंत्योदय योजना के 1,39,550 और प्राधान्य परिवार योजना के 2,77,250 लाभार्थी हैं. राशन दूकानों से फ्री का अनाज और सरकार द्वारा त्योहारों के समय दी जा रही ‘आनंद का राशन’ किट इन सभी को पाने के लिए राशनकार्ड धारक के परिवार के किसी एक सदस्य का थम्ब पॉश मशीन पर अंकित होना जरूरी है. लेकिन सभी राशन दूकानदारों को जो पॅाश मशीनें दी गई हैं, उनमें इंटरनेट सेवा टूजी की है, जिसके चलते थम्ब के अंकित होने पर एक-एक व्यक्ति को 10 से 20 मिनट का समय लगने के कारण राशनकार्ड धारकों और दूकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.