चंद्रपुर में डूबने से मौत (सौजन्य-सोशल मीडिया, कंसेप्ट फोटो)
चंद्रपुर: बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर कई जगहों पर लोग नदी में नहाने जाते है। महाशिवरात्रि के अवसर पर कुछ लोग नदी में नहाने तो गए लेकिन वापस लौट कर नहीं आ पाए। चंद्रपुर जिले से ऐसे दो मामले सामने आए है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर दो अलग-अलग जगहों से नदी में डूबने की खबरें सामने आई है।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 22 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसकी दो बहनों समेत पांच अन्य के दो नदियों में डूब जाने की आशंका है। अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, चंद्रपुर शहर की 18 से 23 साल की तीन बहनें दोपहर में नहाने के लिए साओली तहसील में वैनगंगा नदी में उतरीं, लेकिन वे डूबने लगीं, जिसके बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने शोर मचाया।
एक अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने तलाश शुरू की और कविता मंडल (22) का शव बाहर निकाल लिया, जबकि उसकी दो अन्य बहनों को ढूंढने के प्रयास जारी हैं।
इसके अलावा चंद्रपुर से ही डूबने की खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के चुनाला गांव में वर्धा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। यह घटना आज दोपहर को घटी। महाशिवरात्रि के अवसर पर गांव के कुछ लोग नदी घाट पर स्नान के लिए गए थे। इनमें से 3 युवक नदी के दूसरे किनारे पर नहाने गए, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वे डूब गए और उनकी मौत हो गई। मृतकों में तुषार शालिक आत्राम (17), मंगेश बंडू चणकापुरे (20) और अनिकेत शंकर कोडापे (18) शामिल हैं।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना में चुनाला गांव के तीन लोग राजुरा में वर्धा नदी में गहराई का अंदाजा लगाए बिना ही उतर गए और पानी में डूब गए। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के बावजूद शाम तक उनका पता नहीं चल सका। (एजेंसी इनपुट के साथ)