वैनगंगा नदी में डूबने से MBBS के 3 डॉक्टरों की मौत ( photo credit; social media)
चंद्रपुर: जिले एक दुखद घटना की जानकारी मिली है। वैनगंगा नदी में डूबने से तीन एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई। ये छात्र अपने दोस्तों के साथ नदी में तैरने आये थे। तीनों गढ़चिरौली में एसबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र थे। बचाव अभियान में पांच लोगों को बचा लिया गया है। हालाँकि, तीनों को बचाया नहीं जा सका। प्रशासन ने रात के लिए तलाशी अभियान स्थगित कर दिया है और कल फिर से इसे शुरू किया जायेगा।
अपने दोस्तों के साथ वैनगंगा नदी में तैरने आए तीन एमबीबीएस छात्रों के डूबने खबर मिली है। यह भी बताया जा रहा है कि तीनों छात्र जिले से बाहर के हैं। इस घटना की जानकारी स्थानिय लोगों को मिलते ही लोग घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने उनकी तलाश शुरु की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। तीनों छात्र नदी के गहरे पानी में डूब चुके थे। सभी फस्ट ईयर के छात्र थे।
आठ दोस्त छुट्टियों में नदी पर तैरने जाते हैं और अचानक…
मिली जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली के तीन एमबीबीएस छात्र चंद्रपुर-गढ़चिरौली सीमा पर वैनगंगा नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने आये थे। सभी मिली छुट्टियों का मजा ले रहे थे। इस दौरान तीन दोस्त गहरे पानी में चले गये। अन्य दोस्तों ने गहरे पानी में न जाने की सलाह दी, लेकिन सभी मस्ती में चूर थे। जरा सी लापरवाही ने तीन लोगों की जान ले ली।
दोस्तों को गहरे पानी में डूबते ही उन्होंने मदद की गुहार लगाई। शोर सुनते ही लोग इकठ्ठा हुए और नदी में तलाश शुरु की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने तीनों के परिजनों को इस सबंध में जानकारी दी। परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस ने NDRF की टीम को मौके पर तलाशी के लिए भेजा। NDRF की टीम लगातार तलाश कर रही है. लेकिन अंधेरे के चलते इस तलाश प्रशासन ने स्थगित कर दिया है और कल फिर से इसे शुरू किया जायेगा।