
Representational Pic
बुलढाना. जिले की 8 नगर पालिकाओं द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची पर हजारों आपत्तियां दर्ज कराई गई है. जिसके चलते नगर पालिका की मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन के लिए अधिक अवधि प्रदान किया गया है. हालांकि राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. जिससे सरकार का कामकाज ठप पड़ा हुआ है. लेकिन राज्य चुनाव आयोग नगर पालिका चुनाव की तैयारी कर रहा है.
हाल ही में वार्ड गठन, आरक्षण के बाद मतदाता सूची के कार्यक्रम हुए. जिले के 8 नगर पालिका प्रशासनों द्वारा मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी. जिस पर 21 से 27 जून के बीच आपत्तियों के लिए अवधि प्रदान किया गया था. जिसके चलते पालिकाओं की इस सूची पर हजारों की संख्या में आपत्तियां जताई गई हैं. जिससे पालिका प्रशासन त्रस्त हो उठा है.
जिले के मेहकर तहसील में घोषित की गई मतदाता सूची पर अकेले मेहकर में ही 4,000 आपत्तियां दर्ज की गई हैं. पिछले कुछ दिनों से मेहकर पालिका में अनियमितता मामले को लेकर काफी चर्चा में है. अब पालिका पर करीब 4,000 आपत्तियां आने से पालिका प्रशासन त्रस्त हो उठा है. इस बात को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष जयचंद बठिया ने आयोग में आपत्ति दर्ज कराई है.
इस चुनावी कार्यक्रम को देखते हुए चुनाव आयोग ने समय सीमा बढ़ा दी है क्योंकि इन आपत्तियों और सुझावों को ठीक से हल करके अंतिम मतदाता सूचियों को ठीक से संकलित करना इतने कम समय में असंभव है. अंतिम वार्डवार मतदाता सूची को अब प्रमाणित कर 5 जुलाई को प्रकाशित किया जाएगा. इसके बाद 9 तारीख को मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर मतदाता सूचियां प्रकाशित की जाएगी, यह जानकारी नगर पालिका प्रशासन ने दी है.






