केले से लदा ट्रक पलटा (सौजन्य-नवभारत)
Road Accident: बुलढाना जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में टुनकी गांव (संग्रामपुर तहसील) के पास केले से लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में अंजनगांवसुर्जी के दो मजदूरों की मौत हो गई। अन्य पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है। मजदूरी करने यह मजदूर जानलेवा सफर करते हैं। हादसे में नीलेश तेजराव चव्हाण (40, अंजनगांवसुर्जी) और बालू रायबोले (42, पांढरी, अंजनगांवसुर्जी) दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आयशर ट्रक (क्र।एमएच 48/एवाई 4815) केले लेकर जलगांव जामोद क्षेत्र से अंजनगांव की ओर जा रहा था। टुनकी-सोनाला रोड पर एक मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क के किनारे पलट गया।
हादसे में नीलेश चव्हाण और बालू रायबोले की जगह पर ही मौते हो गई। जबकि अंजनगांवसुर्जी तहसील निवासी गुणवंत रामदास चव्हाण (35), हरीश रामदास चव्हाण (22), वंदेवराव जगनराव वानखड़े (42), शाहिद खा मुंदर खा पठान (38), और इदरीस खा इब्राहिम खा (40) घायल हो गए।
इस भयानक हादसे की जानकारी मिलते ही सोनाला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल पांच मजदूरों को शेगांव और अकोला के साईबाई मोटे उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। घटना इतनी भयावह थी कि आयशर ट्रक द्वारा कुचले जाने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें – Alert! अमरावती में डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया का प्रकोप, 310 पॉजिटिव केस, 45,191 सैंपल की जांच
इस वजह से टुनकी और सोनाला के बीच यातायात काफी देर तक रुका रहा। पुलिस ने तुरंत यातायात सुचारू कराया। सोनाला पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने युद्धस्तर पर बचाव अभियान शुरू किया और सभी मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला। दोनों मृतक मजदूरों के शवों का ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पांच घायल मजदूरों को इलाज के लिए शेगांव और अकोला के अस्पतालों में भेजा गया है। आगे की जांच सोनाला पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है।