(डिज़ाइन फोटो)
ठाणे : बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में यौन शोषण मामले पर बीते बुधवार 21 अगस्त को खुद संज्ञान लिया है। इस बाबत आज जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की डिवीजन बेंच आज सुबह करीब 10:30 बजे मामले की सुनवाई करेगी।
जानकारी दें कि बदलापुर के आदर्श स्कूल में बीते 12 और 13 अगस्त को 23 साल के सफाई कर्मी अक्षय शिंदे ने किंडरगार्टन में पढ़ने वाली 4 साल की दो बच्चियों का यौन शोषण किया था। वहीं FIR के अनुसार, बच्चियों के पेरेंट्स ने बीते 16 अगस्त को पुलिस को इसकी सूचना दी थी। हालांकि, परिवार का कहना है कि उन्होंने घटना के 11 घंटे बाद ही FIR दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने बीते 17 अगस्त को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लीया था । वहीं स्थानीय कोर्ट ने उसे बीते 26 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा है। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैला है। बदलापुर में बीते 20 अगस्त को कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे। रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम करने और पथराव मामले में पुलिस ने अब तक 300 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की हैं।
यह पढ़ें – आंध्रप्रदेश की फार्मा फैक्ट्री में आग, अब तक 18 की मौत
बीते सप्ताह जिस स्कूल में यह घटना हुई थी, आरोपी उसमें सहायक के रूप में कार्यरत था। उसे बीते बुधवार सुबह पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के कल्याण में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
इधर महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) ने घटना के विरोध में 24 अगस्त को ‘‘महाराष्ट्र बंद” का आह्वान किया है। महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने बदलापुर यौन शोषण मामले के मद्देनजर बुधवार को राज्य के सभी स्कूलों को एक महीने के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया।
वहीं कल्याण बार एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों से अपील की कि बदलापुर मामले में गिरफ्तार आरोपी की ओर से अदालत में पेश न हों। बार एसोसिएशन कार्यालय में लगाए गए एक नोटिस में कहा गया है कि बदलापुर शहर के निवासियों ने अधिवक्ताओं से आरोपी की पैरवी नहीं करने की अपील की थी और बार एसोसिएशन ने उनके अनुरोध को मानने का फैसला किया है।
यह पढ़ें – थलापति विजय की राजनीति में जोरदार एंट्री, ‘लियो’ आज जारी करेंगे पार्टी का झंडा
घटना पर पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बीते मंगलवार को बदलापुर में हुए प्रदर्शन का कुछ असामाजिक तत्वों ने फायदा उठाया। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बदलापुर रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी भीड़ कैसे एकत्र हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस संबंध में कुछ फोन कॉल और वीडियो की भी जांच कर रही है।
इस घटना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ IPS अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल के गठन का आदेश दिया है, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) की नेता सुप्रिया सुले ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा और उपमुख्यमंत्री फडणवीस के इस्तीफे की भी मांग की।