(भंडारा न्यूज)
Bhandara News In Hindi: भंडारा जिले के पवनी तहसील अंतर्गत खांबाड़ी गांव में एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें मछली पकड़ने गए दो मजदूरों की नाले में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान घनश्याम गोपीचंद रामटेके (42) और मिलिंद प्रल्हाद सुखदेवे (55) के रूप में हुई है, दोनों ही खांबाड़ी गांव के निवासी थे। यह घटना पूरे गांव के लिए एक बड़ा सदमा है, खासकर इसलिए क्योंकि दोनों मृतक बेहद गरीब परिवार से थे और उनकी कमाई पर ही उनका घर चलता था।
अड्याल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब दोनों व्यक्ति गांव के पास स्थित खांबाड़ी नाले में मछली पकड़ने गए थे।
यह भी पढ़ें:- शरद पवार का चुनावी पैंतरा…MVA गठबंधन में लड़ने से इनकार! मोदी के रिटायरमेंट पर कही बड़ी बात
पुलिस जांच में यह सामने आया कि वे नाले पर बने एक सीमेंट के बांध पर खड़े थे। बांध पर काई जमने के कारण उनका पैर फिसल गया और वे दोनों संतुलन खोकर गहरे पानी में जा गिरे। पानी में गिरते ही वे डूब गए और उनकी मौत हो गई।
जब दोनों देर रात तक घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने चिंता में उनकी तलाश शुरू की। रातभर वे उन्हें ढूंढ़ते रहे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, अगली सुबह गांव के ही एक व्यक्ति आसाराम रामटेके ने दोनों के शव नाले में तैरते हुए देखे। उन्होंने तुरंत अड्याल पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया है। दोनों मृतक मजदूरी करके अपना जीवन चलाते थे और उनके जाने से उनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे खांबाड़ी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।