Representative Photo/Social Media
लाखांदूर. रात के दौरान जंगली प्राणियों से खेती फसल की क्षती रोकने सहित शिकार के लिए अज्ञातों द्वारा खेत क्षेत्र में लगाए गए बिजली तारों को छुने से बेटे की मृत्यु जबकी पिता गंभीर रुप से घायल होने की घटना हुई.
उक्त घटना स्थानीय लाखांदूर तहसील के दिघोरी/मो. सालेबर्ड़ी खेत क्षेत्र में 26 नवंबर को रात 7:45 बजे के दौरान घटित हुई. इस घटना में दिघोरी/मो. निवासी श्रीकांत मनोहर कापसे (24) नामक बेटे की इलाज के दौरान मृत्यू हुई. जबकी मनोहर कापसे (50) नामक पिता गंभीर रुप से घायल हुआ है.
पुलिस सुत्रों के अनुसार घटना के दिन रात के दौरान घटना के पिता पुत्र स्वयं के मालिकी खेत में फसल सिंचाई के लिए गए थे. हालांकि जंगल क्षेत्र में पाए जानेवाले खेतों में पिछले कुछ महिनों से जंगली प्राणियों द्वारा फसल के क्षती का आरोप लगाया गया है. जबकी कुछ अज्ञातों द्वारा इस क्षेत्र में बिजली करंट लगाकर रात के दौरान जंगली प्राणियों के शिकार करने की चर्चा है.
हालांकि घटना के पिता पुत्र घटना के दिन रात के दौरान स्वयं के खेत में फसल सिंचाई के लिए पहुचते ही अज्ञातों द्वारा खेत क्षेत्र में बिछोए गए बिजली तार को छू लिया. इस तारों को छुते ही घटना में बेटे को जोरदार बिजली करंट लगने से घटनास्थल पर बेशुद्ध हुआ. जबकी पिता भी गंभीर रुप से घायल हुआ. इस दौरान घायल स्थिति में पिता ने घर पहुचकर परिजनों सहित ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.
हालांकि इस घटना की जानकारी स्थानीय दिघोरी पुलिस को होते ही तुरंत घटनास्थल पहुंचकर बेशुद्ध बेटे सहित घायल पिता को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. किंतु बेटे की प्रकृती गंभीर होने से उसे आगे के इलाज के लिए भंडारा के जिला अस्पताल भेजा गया. इस दौरान भंडारा पहुचने से पुर्व मार्ग में हि बेटे की मृत्यू हुई.
इस बीच पिछले कुछ दिनों पुर्व तहसील के मुर्झा जंगल क्षेत्र में बिजली करंट लगाकर निलगाय के शिकार की घटना हुई थी. इस घटना में दो आरोपी शिकारियों को अरेस्ट भी किया गया है.
किंतु इस घटना को कुछ दिन बितते नहीं की दिघोरी-सालेबर्ड़ी के जंगल क्षेत्र के खेतों में शिकार के लिए अज्ञातों द्वारा लगाए गए बिजली तारों को छुने से बेटे की मृत्यु एवं पिता के घायल होने की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. इस घटना में स्थानीय दिघोरी /मो.पुलिस में मामला दर्ज कर सहायक थानेदार हेमंत पवार के मार्गदर्शन में घटना की जांच शुरु की गई है.