सहकार क्षेत्र के लिए नए गठबंधन का उदय (सौजन्यः सोशल मीडिया)
भंडारा: राज्य में सत्ता के लिए पहले महाविकास आघाड़ी और फिर महायुति जैसा प्रयोग हुआ। अब भंडारा जिले में सहकार क्षेत्र के लिए एक नए गठबंधन का उदय हुआ है। शिवसेना शिंदे गुट के विधायक नरेंद्र भोंडेकर और कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विधायक नाना पटोले ने सहकारी क्षेत्र के चुनाव के लिए हाथ मिलाया है। यह गठबंधन आगामी जिला दुग्ध संघ के चुनाव को एकसाथ लड़ेगा।
भंडारा जिला दुग्ध संघ के चुनाव के लिए 28 जून को मतदान होना है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आज सोमवार को समाप्त हो गई। इस चुनाव में कुल 12 संचालक पदों के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस संदर्भ में विश्राम भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए विधायक नाना पटोले ने कहा कि सहकारी क्षेत्र के चुनाव किसी राजनीतिक चिन्ह पर नहीं लड़े जाते।
इस गठबंधन का कोई राजनीतिक स्वरूप नहीं है। जिले के दुग्ध उत्पादक किसानों को न्याय दिलाने के लिए हम एकसाथ आए हैं। जिला दुग्ध संघ पहले अच्छा कार्य कर रहा था, लेकिन कुछ समय बाद दूसरे जिलों से आए लोगों ने हस्तक्षेप कर इस संघ को कमजोर करने का काम किया, जिसके चलते दुग्ध उत्पादकों को न्याय नहीं मिल सका और दुग्ध व्यवसाय को भी प्रोत्साहन नहीं मिला।
शिक्षक भर्ती घोटाले में दिलीप धोटे की गिरफ्तारी, अब गड़चिरोली के अन्य संस्था निदेशक पुलिस की रडार पर
इसी कारण किसानों के हितों के लिए हम एकत्रित हुए हैं। शिवसेना शिंदे गुट के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने कहा कि जो लोग स्वयं को सहकार महर्षि कहते थे, उन्होंने ही इस संघ को गर्त में डाला। अब दुग्ध उत्पादक किसानों के पीछे मजबूती से खड़े रहने के लिए हम एकजुट हुए हैं।
इसी बीच, आने वाले कुछ दिनों में जिले में जिला मध्यवर्ती बैंक और स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव भी होंगे। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की राय सुनकर उचित निर्णय लिया जाएगा, ऐसा विधायक नाना पटोले ने इस मौके पर कहा। इस अवसर पर सांसद प्रशांत पडोले, जिला दुग्ध संघ के अध्यक्ष रामलाल चौधरी भी उपस्थित थे।