साकोली नगर परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Sakoli Nagar Parishad Election: भंडारा जिले की साकोली नगर परिषद में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे नगराध्यक्ष पद की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है। इस बार भी नगराध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित होने के चलते राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल चुके है। कौन बनेगी साकोली की अगली नगराध्यक्ष यह सवाल हर नागरिक के मन में घूम रहा है।
शहर की राजनीति में सक्रिय अनेक महिला चेहरे अब मैदान में उतरने की तैयारी में है। कुछ शिक्षित, समाजसेवी और अनुभवी उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे है, जबकि कुछ युवा और जनप्रिय चेहरों को जनता का खास समर्थन मिल रहा है।
नगराध्यक्ष पद के लिए इस बार कई उच्च शिक्षित महिला उम्मीदवारों की चर्चा है। शहर के विकास, स्वच्छता, जल निकासी, सड़कों की स्थिति और पारदर्शी प्रशासन जैसे मुद्दों पर जोर देने वाली महिलाएं मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र बनेंगी।
जनता इस बार ऐसे नेतृत्व की उम्मीद कर रही है, जो तकनीकी रूप से सक्षम और योजनाबद्ध तरीके से शहर को विकसित दिशा में ले जाए, ना कि जैसे अक्सर देखने को मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र में महिला सरपंच का पति ही ग्राम पंचायत चलाता है और नगर परिषद में नगराध्यक्ष का पति नगर परिषद चलता है।
दूसरी ओर, लंबे समय से समाजसेवा, सामाजिक संगठनों और स्थानीय मुद्दों से जुड़े जनप्रिय चेहरों को भी जनता का भरपूर समर्थन मिल सकता है। इनमें कुछ ऐसे नाम शामिल है जो हर वर्ग के संपर्क में रहते है और नागरिकों की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहते है। सुलभ नेतृत्व और जनता से जुड़ाव” यह गुण उन्हें मजबूत उम्मीदवार बनाता है।
साकोली शहर के नागरिकों की पहली मांग है एक ऐसा नेतृत्व जो स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह हो। शहर में बढ़ती गंदगी, सड़कों की दुर्दशा और जल निकासी की समस्या जैसे मुद्दे इस बार के चुनावी अभियान के केंद्र में रहेंगे। जनता अब ऐसा नेतृत्व चाहती है जो योजनाओं को कागज पर नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर उतारे। विभिन्न दलों में टिकट के लिए होड़ मची है।
भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (यूबीटी), वंचित और अन्य स्थानीय पैनल्स में टिकट की चर्चा जोरों पर है। हर पार्टी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है जो जनता के बीच पहचान रखता हो और विकास का भरोसा दिला सके। इस चुनाव में मतदाताओं की निगाहें उन उम्मीदवारों पर है, जो न केवल वादे करें, बल्कि उन्हें निभाने की क्षमता भी रखें।
यह भी पढ़ें:- रूपाली चाकणकर की कुर्सी पर मंडराया खतरा! अजित पवार ने अपनी ही पार्टी की नेता काे लगाई फटकार
साकोली के नागरिक इस बार ऐसे नगराध्यक्ष की तलाश में है, जो शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट साकोली” बनाने के सपने को साकार कर सकें। क्या, इस बार उच्च शिक्षित और जनप्रिय महिला नेता शहर को नया नेतृत्व देंगी? या फिर अनुभव और जनसंपर्क वाले चेहरे जनता का दिल जीत पाएंगे? इन सवालों का जवाब अब मतदाताओं से ही मिलेगा।
नगर परिषद साकोली के लिए नगर अध्यक्ष पद के लिए सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद इच्छुक महिलाओं के लिए चुनावी मैदान में खुल गया है। राजनीतिक गलियारों की महिला नेता सक्रिय रूप से चुनाव की तैयारी में जुड़ गई है।अभी चुनाव के तिथि तय होने की है लेकिन रोज नये नाम की चर्चा के साथ नये नाम सुनने को मिल रहे हैं।
सभी राजनीतिक पार्टियों अपने संभावित उम्मीदवारों को आश्वासन के नाम पर अभी सिर्फ पार्टी का काम करने के लिए ही बोल रही है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जाएगा वैसे-वैसे नगर सेवक एवं नगराध्यक्ष के संभावित उम्मीदवारों के नाम चर्चा में आते रहेंगे।