प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Tumsar Reliance Manager Misbehaves Women Employees: भंडारा जिले के तुमसर शहर में स्थित रिलायंस स्टोर बाजार के मैनेजर मनीष भांडारकर की कार्यप्रणाली को लेकर वहां काम करने वाली महिला कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारियों ने मैनेजर पर मानसिक उत्पीड़न और जबरन अधिक घंटों तक काम करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके खिलाफ उन्होंने अब कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, मैनेजर मनीष भंडारकर के व्यवहार से सभी महिला कर्मचारियों को रोजाना 12 से 15 घंटे तक काम करना पड़ता है, जबकि कंपनी के मानव संसाधन विभाग (HR) के नियमों के अनुसार केवल 9 घंटे की ड्यूटी ही अनिवार्य है। आरोप यह भी है कि पुरुष कर्मचारियों से तो 16 से 18 घंटे तक काम करवाया जाता है, जो पूरी तरह से अमानवीय है।
जब कर्मचारियों ने मौखिक रूप से एचआर मैनेजर रीता ठाकरे (फटिंग) से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने एक सप्ताह तक न तो कॉल का जवाब दिया और न ही व्हाट्सएप संदेशों का।
कर्मचारियों ने यह भी बताया कि रिलायंस के नियमों के अनुसार, हर कर्मचारी को महीने में चार छुट्टियां मिलती हैं, लेकिन मैनेजर मनीष भांडारकर इन छुट्टियों को भी देने से इनकार करता है। उसका कहना है कि “छुट्टी देना या न देना मेरा अधिकार है, रिलायंस मेरे भरोसे चलता है।”
कर्मचारियों का आरोप है कि मैनेजर का व्यवहार बहुत ही असंवेदनशील है। अगर किसी महिला कर्मचारी के बच्चे की तबीयत खराब हो जाए या घर में किसी की मृत्यु हो जाए, तो भी वह ड्यूटी पर आने के लिए दबाव बनाता है। इसके साथ ही, मैनेजर पर महिला कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करने, जबरन काम करवाने, धमकी देकर किसी भी कागजात पर हस्ताक्षर करवाने और नौकरी से निकालने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप भी हैं।
यह भी पढ़ें:- लश्कर-ए-जिहादी के नाम पर फैलाई अफवाह, मुंबई में आतंकी हमले की धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार
मैनेजर मनीष भंडारकर कर्मचारियों को यह कहकर डराता है कि “मानव संसाधन विभाग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता” और “मैं इतनी दूर ट्रांसफर दूंगा कि तुम लोग सोच भी नहीं सकते।”
इस उत्पीड़न से परेशान सभी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से मैनेजर को तत्काल ड्यूटी से हटाने या स्थानीय स्टोर से कहीं और स्थानांतरित करने की मांग की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे सभी सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे और श्रम मंत्रालय विभाग तथा महिला पुलिस हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराएंगे।