जनसुनवाई के दौरान मौजूद अधिकारी, शरद पवार गुट के कार्यकर्ता और लोग (फोटो नवभारत)
Bhandara News In Hindi: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की ओर से पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष चरण वाघमारे के नेतृत्व में नगर परिषद भंडारा परिसर स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष भव्य जनसुनवाई का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्साह और शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
जनसुनवाई के दौरान उपस्थित नागरिकों ने अपनी समस्याएं लिखित और मौखिक रूप से पार्टी पदाधिकारियों के सामने रखीं। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने इन मुद्दों को नगर परिषद के प्रशासक तथा मुख्याधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और अपने स्तर पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस सकारात्मक रुख से नागरिकों में संतोष का माहौल दिखाई दिया और लोगों ने राहत की सांस ली।
कार्यक्रम के दौरान शरद पवार की पार्टी के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि समय पर समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो पार्टी के विधायक इन मुद्दों को विधानसभा और विधानपरिषद में जोरदार तरीके से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करवाना पार्टी की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बदलेगी सरकारी स्कूलों की तकदीर, खुलेंगे CM श्री स्कूल, मंत्री पंकज भोयर ने किया ऐलान
जनसुनवाई के सफल आयोजन पर जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चरण भाऊ वाघमारे ने सभी नागरिकों, महिलाओं, युवाओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी और समर्थन से ही यह कार्यक्रम सफल हुआ है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए इस तरह की जनसुनवाई आगे भी लगातार आयोजित की जाएगी।
इस आयोजन ने न सिर्फ नागरिकों की समस्याओं को आवाज दी, बल्कि प्रशासन को भी सीधे जनता से जोड़ने का कार्य किया। परिणामस्वरूप, यह जनसुनवाई लोकतांत्रिक संवाद और समाधान की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुई।