भंडारा के हेटी गांव में स्कूल में ताला लगाते ग्रामीण (फाेटो नवभारत)
Bhandara Heti school Teacher Shortage: भंडारा जिले के तुमसर तहसील के आदिवासी बहुल हेटी गांव में शिक्षा व्यवस्था की लगातार उपेक्षा के खिलाफ ग्रामीणों ने बुधवार, 15 अक्टूबर को जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय हेटी पर ताला पर ताला ठोंक दिया।ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षक की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने इस संदर्भ में पहले ही तहसीलदार, गट विकास अधिकारी, शिक्षा अधिकारी भंडारा और पुलिस थाना गोबरवाही को पत्र देकर सूचना दी थी। हेटी गांव में कक्षा पहली से पांचवीं तक की शिक्षा दी जाती है, जहां अधिकतर आदिवासी समुदाय के बच्चे अध्ययन करते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से स्कूल में सिर्फ एक ही शिक्षक कार्यरत है।
प्रशासनिक और गैर-शैक्षिक कार्यों के चलते वह सभी कक्षाओं पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने 6 अक्टूबर को गट शिक्षा अधिकारी, तुमसर को ज्ञापन सौंपा था।
यह भी पढ़ें:- दिवाली से पहले बढ़े पटाखों के दाम, कश्मीर क्वीन, मैजिक बम और पबजी गन ने बाजार में मचाई धूम
उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे ग्रामीणों का सब्र टूट गया।
बुधवार को विद्यालय पर तालाबंदी जिला परिषद सदस्य कृष्णकांत बघेले, ग्राम पंचायत सरपंच रुपवंती साखरे, उपसरपंच देवेंद्र अवथरे तथा सदस्य घनश्याम मरसकोले की मौजूदगी में की गई। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि जब तक विद्यालय में नया शिक्षक नियुक्त नहीं किया जाता, तब तक यह विरोध आंदोलन जारी रहेगा।