शिवसेना रैली में बॉलीवुड सितारे (सौजन्य-नवभारत)
Bollywood Stars Rally: भंडारा में रविवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार डॉ. अश्विनीताई नरेंद्र भोंडेकर और शिवसेना के सभी 34 नगरसेवक उम्मीदवारों के समर्थन में निकाला गया भव्य रोड शो शहर की सड़कों पर जनसैलाब लेकर आया। इस रोड शो की सबसे बड़ी आकर्षण बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा, अभिनेत्री जरीन खान और अभिनेता तुषार कपूर की उपस्थिति रही।
इन कलाकारों की एक झलक पाने के लिए शहर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रोड शो की शुरुआत भंडारा सरकारी आईटीआई से हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ आगे बढ़ा। हर स्थान पर नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। विभिन्न चौकों पर आयोजित सभाओं में विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने कहा कि कुछ शक्तियां भंडारा की प्रगति रोकने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन जनता की एकजुटता के सामने कोई ताकत टिक नहीं सकती।
उन्होंने विकास कार्यों को भंडारा के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक बताया। डॉ. अश्विनीताई भोंडेकर ने रोड शो के दौरान अपने विज़न डॉक्यूमेंट का उल्लेख करते हुए कहा कि 2029 तक भंडारा को महाराष्ट्र के विकसित शहरों की श्रेणी में अग्रणी स्थान दिलाना उनका लक्ष्य है। समान विकास, पर्यटन विस्तार, बेहतर शिक्षा सुविधाएँ और महिला सुरक्षा उनके मुख्य एजेडा में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – 1 करोड़ दो, 11000 वोट दिलवाता हूं..चांदवड में EVM ‘मशीन डील’ की ऑडियो क्लिप वायरल, BJP के वोट फिक्स!
तीनों बॉलीवुड कलाकारों ने अपने लोकप्रिय संवादों से माहौल को रोमांचित किया और वैनगंगा जलपर्यटन प्रकल्प की सराहना की। उनका कहना था कि यह परियोजना पूरी होने पर भंडारा पर्यटन मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। पूरे मार्ग पर नागरिकों ने पुष्पवृष्टि कर और पारंपरिक रीति से स्वागत कर रोड शो को भव्य सफलता दिलाई।