बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चाेरी की घटना की जांच करने पहुंची पुलिस
भंडारा: भंडारा जिले के सिहोरा स्थित एटीएम मशीन फोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। इस घटना की जानकारी आम होने के बाद पूरे परिसर में सनसनी फैल गई। यह घटना 10 अगस्त को सुबह सामने आई। थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया है और इसी के बगल में एटीएम मशीन है। इसी मशीन को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। 9 अगस्त की देर रात अज्ञात आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया होगा।
बताया जा रहा है कि इस घटना में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन वाले कमरे में अज्ञात व्यक्ति पहुंच गए। वहां भीतर घुसकर उन्होंने मशीन एवं वहां लगे सीसीटीवी कैमेरे की तोड़फोड़ कर दी। लेकिन पैसे चुराने का उनका प्रयास सफल नहीं हो सका। नतीजतन चोरों को खाली हाथ वहां से लौट जाना पडा है। हालांकि, एटीएम मशीन एवं सीसीटीवी कैमेरे की तोड़फोड़ करने से बैंक को लगभग डेढ़ लाख के समान का नुकसान होने की जानकारी है।
यह भी पढ़ें:- भंडारा में पिता ने बेटे उतारा मौत के घाट
घटना के बाद बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी है। जिसके बाद घटना स्थल पर सिहोरा के सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन मदनकर, पीएसआई अमोल तांबे, राजू साठवने ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस विभाग की ओर से एटीएम फोड़ने वाले लोगों की तलाशी का अभियान शुरू कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर शहर के नागरिकों ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत है। ताकि ऐसी घटना पर रोक लगाई जा सकें। पुलिस प्रशासन ने लोगों को जागते रहने की सलाह दी है।
बता दें कि तुमसर में बीते दिनों चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक इन चोरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है। सिहोरा परिसर में पहले किसानों के मोटर पंप चोरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय था। इस गिरोह के बारे में भी पुलिस प्रशासन के हाथ कुछ नहीं लग पाया है।