संतोष देशमुख के परिवार से मिलने पहुंची सांसद सुप्रिया सुले (सोर्स: एक्स@supriya_sule)
Supriya Sule Met Santosh Deshmukh Family: बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले भी कूद पड़ी हैं। सुप्रिया ने मंगलवार को अपनी पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड के साथ संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। देशमुख परिवार से मिलने के बाद सुप्रिया सुले ने खुद लड़ाई लड़ने का प्रण लेते हुए देशमुख परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि बीड के नागरिकों से कहा कि अब से बीड में किसी पर भी हमला होता है तो मुझे फोन करें।
संतोष देशमुख हत्या मामले में 2 महीने बीतने के बाद भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जबकि इस मामले में मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे का मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया के अब तक के प्रयास बेकार साबित हुए हैं।
परळी जिल्हा: बीड येथील स्व महादेव मुंडे यांचा १६ महिन्यांपूर्वी खून झाला होता. त्यांच्या मारेकऱ्यांना अद्यापही शोधण्यात पोलीस यशस्वी झाले नाहीत. बीडच्या दौऱ्यावर असताना मुंडे यांच्या घरी जाऊन त्यांच्या कुटुंबीयांची भेट घेतली. त्यांचे सांत्वन केले. स्व. महादेव मुंडे यांच्या… pic.twitter.com/5MTGZnW3DA — Supriya Sule (@supriya_sule) February 18, 2025
वहीं प्रकरण को अब तक आगे बढ़ाने वाले बीजेपी विधायक सुरेश धस की विश्वसनीयता मंत्री धनंजय मुंडे से गुप्त मुलाकात के बाद खत्म हो गई है। ऐसे में सुप्रिया की देशमुख परिवार से मुलाकात के बाद राज्य की राजनीति फिर से गरमाने लगी है।
संतोष देशमुख की मां सहित पूरा परिवार सांसद सुप्रिया सुले के सामने फूट-फूट कर रो पड़ा। उन्होंने सुप्रिया सुले से कहा कि वे बहुत खुश थे लेकिन अब उबरना मुश्किल हो गया है। देशमुख परिवार ने सांसद सुले से न्याय और सुरक्षा दिलाने की मांग की। इस मौके पर सुप्रिया ने कहा कि अपने बच्चे को खोना, एक मां के लिए सबसे बड़ा दुख होता है।
उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीति का मुद्दा नहीं है। हमें एक इंसान के तौर पर इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना होगा। 69 दिन हो गए हैं। लेकिन पीड़ित परिवार को अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है। मैं एक इंसान के तौर पर यह लड़ाई लड़ूंगी।
सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि हम महाराष्ट्र में मानवता भूल गए हैं। देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बन गये हैं। मुझे लगा था मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार की मुलाकात के बाद 8 दिन में न्याय मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि अब मैं मुख्यमंत्री से समय मांगूंगी और झोली फैलाकर न्याय मांगूंगी।
सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि यह हम सबकी लड़ाई लड़ाई है। मैं मुख्यमंत्री से पूछने जा रही हूं कि आपका प्रशासन क्या कर रहा है? फरार आरोपी कृष्णा आंधले कहां गया? क्या उसका नहीं मिलना संभव है? दो महीने बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। गिरफ्तार आरोपियों की सीडीआर की जरूरत है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
पुलिस ने इस हत्या मामले की जानकारी देने के लिए एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। इस देश में जबरन वसूली एक बड़ा अपराध है। वाल्मिक कराड को पहले क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया? हफ्ता मांगा तभी ईडी, सीबीआई को शामिल क्यों नहीं किया? ऐसे सवाल दागते हुए सुप्रिया ने महिलाओं से लड़ाई को अपने हाथों में लेने का आव्हान किया।