बीड में पुलिसकर्मी ने किया कुकर्म (सौजन्य-सोशल मीडिया)
बीड: महाराष्ट्र का बीड जिला सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के कारण बेहद ही संवेदनशील जिला बना हुआ है। इसके अलावा सतीश भोसले के आतंक ने भी जिले में हड़कंप मचा रखा है। इस बीच बीड का एक और कांड सामने आया है, जिसने अब कानून प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है।
दरअसल, बीड जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस अधिकारी ने एक महिला को सम्मान समारोह के बहाने बुलाया और उसका यौन शोषण किया। विधान परिषद के उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारी द्वारा ऐसा कृत्य अत्यंत निंदनीय है और इस मामले में तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
नीलम गोरहे ने पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए हैं। डॉ. नीलम गोर्हे ने रविवार को कहा कि पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इस मामले की वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारियों से जांच कराई जाए तथा मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने पीड़िता को तत्काल न्याय दिलाने के लिए आवश्यक सहायता व सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश देने के दौरान कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के लिए पूरे पुलिस बल की विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठा सकते हैं। इसलिए संबंधित कर्मचारी के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
डॉ. नीलम गोर्हे ने कहा इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए ताकि इस घटना के आरोपियों को तुरंत सजा मिल सके। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं तथा उनसे पीड़िता को न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी रखने का आग्रह किया है।
बीड जिले को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि, बीड में अब पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए है। इसको लेकर अब सरकार से न्याय की मांग तेजी से उठ रही है।