सचिन जाधव की मौत का रहस्य (सौ. सोशल मीडिया )
Beed News In Hindi: महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) की वर्ष 2012 की परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले और राज्य कर अधिकारी के पद पर कार्यरत सचिन जाधव का बीड़ जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
यह मामला हत्या है या आत्महत्या, इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। पुलिस को सचिन जाधव का शव एक कार के भीतर बरामद हुआ। घटनास्थल से एक मटका कार के अंदर और एक अन्य मटका कार के नीचे मिला है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इन मटकों में कोयला मौजूद था, जिससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस इन वस्तुओं की फॉरेंसिक जांच करवा रही है।
सचिन जाधव के घर वापस न लौटने पर उनकी पत्नी ने शिवाजीनगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने तलाश अभियान शुरू किया, जिसके दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से कर रही है। घटनास्थल से जुड़े सभी भौतिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और जाधव के सहकर्मियों व परिचितों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
सचिन जाधव को एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी और अंग्रेजी व्याकरण के लेखक के रूप में जाना जाता था। उनकी पुस्तकों से हजारों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे। उनके अचानक निधन से प्रशासनिक हलकों, छात्रों और पाठकों में गहरा शोक और सदमे का माहौल है।
ये भी पढ़ें :- Thane Municipal में शिवसेना-भाजपा में दरार के संकेत, भाजपा निभा सकती है विपक्ष की भूमिका
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्ट स्थिति सामने आएगी। फिलहाल, मामले की हर पहलू से गहन जांच जारी है।