कराड पर भी लगा मकोका (फाइल फोटो)
बीड: बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में सरेंडर करने वाले वाल्मिक कराड पर शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को कराड के खिलाफ मकोका एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया। सीआईडी कस्टडी खत्म होने के बाद उसे बीड जिले की केज कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया।
वाल्मिक कराड पर जबरन वसूली के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट में सरकारी वकील ने वाल्मिक की सीआईडी हिरासत को बढ़ाए जाने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वाल्मिक कराड पर आरोप है कि जबरन वसूली का विरोध करने वाले सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को अंजाम देने में उसकी प्रमुख भूमिका है।
इस हत्याकांड की जांच कर रही सीआईडी की टीम सबूत जुटाने का काम कर रही है। जानकारों का कहना है कि न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद वाल्मिक कराड के लिए जमानत का रास्ता खुल गया है लेकिन मकोका के तहत मामला दर्ज होने के बाद जांच एजेंसी उसकी फिर से कस्टडी की मांग कर सकती है। इस वजह से कराड की जमानत की राह मुश्किल हो गई है।
कराड के समर्थकों ने मंगलवार को परली में काफी उत्पात मचाया। कराड की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे उसके समर्थकों ने बसों में तोड़फोड़ करने के अलावा कई जगहों पर सड़कों को जाम करने की कोशिश की। ऐसी रिपोर्ट है कि कराड के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद उसके समर्थक आक्रामक हो गए। इन लोगों ने परली बंद का आवाहन किया था। हिसा की आशंका को देखते हुए बस सेवा को भी रोक दिया गया था।
वाल्मिक के समर्थन में उनकी मां भी आंदोलन पर उतर गई हैं। उन्होंने दावा किया कि मेरे बेटे के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। राजनीतिक बदले की भावना से मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। साथ ही इस मामले को सांप्रदायिक रूप भी दिया जा रहा है। कराड की मां ने परली पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कराड समर्थकों ने किया आत्मदाह का प्रयास परली में कराड समर्थक आक्रामक हो गए। जैसे ही कराड पर मकोका लगाया गया, कुछ समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाए और बंद का आह्वान किया। इस बीच कराड के लिए कुछ समर्थकों ने आत्मदाह का प्रयास किया। बीड शहर पुलिस स्टेशन के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। कराड के एक समर्थक ने बीड पुलिस स्टेशन के सामने खुद पर पेट्रोल डाल लिया, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।