महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री कदम (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर कभी भी और किसी को भी आसानी से निशाना बना सकते हैं। इसका प्रमाण शनिवार को बीड़ जिले के मस्साजोग गांव में देखने को मिला। सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के कारण सुर्खियों में आए मस्साजोग गांव में चोरों ने महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम के साथ कांड कर दिया। पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में मंत्री कदम के मोबाइल पर हाथ साफ करके चोर मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़े कर रहा है।
मंत्री योगेश कदम शनिवार को दिवंगत सरपंच संतोष देशमुख के परिजनों को सांत्वना देने के लिए मस्साजोग गांव पहुंचे थे। इस दौरान गांव में पुलिस के साथ कई मीडिया कर्मी और कई ग्रामीण लोग भी भी मौजूद थे। पुलिस और मीडिया कर्मियों के कैमरों के बीच अज्ञात चोर ग्रामीणों की भीड़ का लाभ उठाते हुए मंत्री का मोबाइल उड़ा ले गया। मंत्री कदम के मोबाइल चोरी की शिकायत बीड जिले के केज पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।
विधानसभा में कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि बीड जिले में गृहमंत्री का मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिली है। बीड जिला पहले से ही बदनाम हो चुका है उस पर पुलिस के समक्ष चोर मंत्री का मोबाइल उड़ा ले रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि राज्य में चोर, गुंडे एवं दूसरे अपराधियों का दुस्साहस कितना बढ़ गया है। इससे यह सवाल उठ रहा है कि कहीं राज्य में पुलिस-सिपाही भाई-भाई वाली स्थिति तो नहीं बन गई है? इस वारदात से अपराधी यह संदेश दे रहे हैं कि हम पुलिस से बिलकुल भी नहीं डरते हैं।
बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र के मंत्री की मोबइल गायब हुआ है। महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान मंत्री उदय सामंत का मोबाइल फोन लॉबी में भीड़ से गायब हो गया था। सीसीटीवी के जरिए मोबाइल फोन की तलाश की गई।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम के दौरान उदय सामंत का मोबाइल फोन खो गया था। उस समय मंच से इसकी घोषणा करनी पड़ी थी। इसलिए पूरे राज्य में इस बात पर चर्चा चल रही है कि आखिर उदय सामंत का मोबाइल फोन बार-बार क्यों गायब हो जाता है।