रंजीत कासले को बीड पुलिस ने किया गिरफ्तार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
बीड: दिसंबर 2024 से बीड जिला राज्य की राजनीति का केंद्र रहा है। पहले शरद पवार की एनसीपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक धनंजय मुंडे के करीबियों द्वारा की गई गुंडागर्दी के चलते गंभीर आरोप लगाए थे। तो उसके बाद सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड को लेकर राज्य में गुस्से की लहर भड़क उठी थी। इसका नतीजा ये देखने मिला कि धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अब बीड के निलंबित पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कासले ने धनंजय मुंडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रंजीत कासले ने कहा कि धनंजय मुंडे के आदमियों ने मेरे बैंक खाते में 10 लाख रुपए जमा करवाए थे। इसी के चलते अब परली विधानसभा क्षेत्र से शरद पवार की एनसीपी के उम्मीदवार राजेश साहेब देशमुख ने कहा कि वे कोर्ट में जाकर इस मामले में राहत की गुहार लगाएंगे। इस पर देशमुख ने पूछा है कि अगर रंजीत कासले को ही 10 लाख रुपए दिए गए तो बाकी लोगों को कितने दिए गए।
रंजीत कासले ने बताया कि उसे ईवीएम से दूर करने के लिए धनंजय मुंडे ने 10 लाख रुपए दिए थे। इस पर परली विधानसभा के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट के उम्मीदवार राजेशाहब देशमुख ने इस बात पर प्रतिक्रिया दी और कि परली विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन का किस तरह दुरुपयोग किया गया। अगर अकेले कासले को 10 लाख रुपए दिए गए, तो बाकी लोगों को कितना दिया होगा? इस पर देशमुख ने कहा कि वे इन सभी मामलों की जांच के लिए कोर्ट जाएंगे।
परली विधानसभा चुनाव में धनंजय मुंडे और राजेशाहब देशमुख ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में शरद पवार गुट के उम्मीदवार राजेशाहब देशमुख को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। अब कासले के आरोपों के बाद देशमुख आगे आए हैं और इस मामले की जांच के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं। इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने पहले ही धनंजय मुंडे के चयन के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
महाराष्ट्र के बीड में निलंबित पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत कासले को बर्खास्त कर दिया गया है जिसने दावा किया था उसे सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड को ‘‘मुठभेड़” में ढेर करने की पेशकश की गई थी। बर्खास्त पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत कासले ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान परली विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम से छेड़छाड़ की गई थी, जिसके लिए उन्हें दरकिनार किया गया और बाद में उनके खाते में 10 लाख रुपये दिए गए।
उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि धनंजय मुंडे ने वाल्मिक कराड का एनकाउंटर करने की पेशकश की थी। पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद बीड पुलिस ने रंजीत कासले को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए रंजीत कासले ने धनंजय मुंडे से लेकर मुख्यमंत्री फडणवीस और बीड पुलिस से लेकर आईएएस-आईपीएस अधिकारियों तक सभी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।