प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: Meta AI)
बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई कस्बे के पास धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांधी ब्रिज पर सोमवार रात को एक दुखद घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। एक एसयूवी पुल पर बने डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि शुरुआती दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन जब यात्री वाहन से बाहर निकलकर उसे हटाने लगे तो स्थिति जानलेवा हो गई। इसके बाद एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने पुष्टि करते हुए बताया कि सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार साेमवार रात को बालासाहेब अटकरे की कार धुले-सोलापुर नेशनल हाईवे पर गढ़ी में एक फैक्ट्री के सामने डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, बालासाहेब अटकरे और उनके कुछ साथी देर रात डिवाइडर में फंसी कार को निकालने की कोशिश करने लगे।
जब वे डिवाइडर में फंसी कार को निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी। इस भयानक टक्कर में बालू अटकरे, मनोज करांडे, कृष्ण जाधव, भागवत परलकर, दीपक सरोया और सचिन नानवारे की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही गेवराई पुलिस मौके पर पहुंच गई।
गढ़ी फ्लाईओवर पर हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि, वे मदद नहीं कर सके क्योंकि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद 6 लोगों के शवों को एंबुलेंस में शहर के उपजिला अस्पताल लाया गया।