फडणवीस ने की सुरेश धस की तारीफ (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: बीड जिले के आष्टी तालुका अंतर्गत आष्टी उपसा सिंचाई परियोजना के तहत शिंपोरा से खुंटेफल पाइप लाइन कार्य के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को बीड पहुंचे थे। वहां उन्होंने बीजेपी विधायक सुरेश धस के ड्रीम प्रोजेक्ट खुंटेफल संग्रहण परियोजना के कृष्णा मराठवाड़ा सिंचाई परियोजना के अंतर्गत शिंपोरा से खुंटेफल पाइप लाइन सुरंग कार्य का उद्घाटन किया।
इस मौके पर फडणवीस के साथ मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, जिले के सांसद, विधायक और तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लेकिन मंच पर बीजेपी विधायक सुरेश धस एवं मंत्री पंकजा मुंडे की उपस्थिति चर्चा का विषय बन गई। कार्यक्रम में फडणवीस ने सुरेश धस की जमकर तारीफ की। उनका यह कदम महायुति सरकार में शामिल उप मुख्यमंत्री अजित पवार, उनकी पार्टी के नेता धनंजय मुंडे एवं बीजेपी की मंत्री पंकजा मुंडे के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।
मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के मामले को सुरेश धस लगातार उठा रहे हैं। इस मामले में धस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार की राकां के कोटे से महायुति सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मुंडे की मुश्किलें सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया भी बढ़ा रही हैं। इस पूरे घटनाक्रम की वजह से महायुति सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।
आपले सरकार सर्वसामान्य व शेतकरी यांच्या पाठीशी'
'मराठवाड्याच्या कानाकोपऱ्यात पाणी पोहोचवणार'..! मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी आज आष्टी, बीड येथे 'आष्टी उपसा सिंचन योजना क्र. 3 अंतर्गत येणार्या शिंपोरा ते खुंटेफळ पाईपलाईन कामाची पाहणी केली, तसेच त्यांच्या हस्ते बोगदा कामाचा… pic.twitter.com/ITWyQSHD2w — CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) February 5, 2025
लेकिन धस का डटे रहना लोगों को सकते में डाल रहा था। धस के पीछे कौन है, ये सवाल लोग पूछ रहे थे। इसका जवाब बुधवार को मिल गया। धस की तारीफ करते हुए फडणवीस ने सुरेश धस को आधुनिक भागीरथ बताते हुए कहा कि धस एक बार पीछे पड़ते हैं तो दिमाग खा डालते हैं। उनके इस बयान को धस के लिए प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है।
तीसरी बार विधायक बने सुरेश धस की कुकड़ी परियोजना से 500 एमसीएफटी पानी महेकारी परियोजना तक लाने की पहल के कारण शिंपोरा से खुंटेफल पाइप लाइन सुरंग कार्य शुरू हुआ है। धस वर्ष 2005 से उजनी बांध से अतिरिक्त पानी को सुरंग, पाइप लाइन के माध्यम से खुंटेफल भंडारण तालाब तक लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस परियोजना से आष्टी क्षेत्र के 30 गांवों की 25,543 हेक्टेयर भूमि या 80,000 एकड़ भूमि सिंचाई के अंतर्गत आ जाएगी।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
सुरेश धस ने कहा कि यह पहली बार है कि फडणवीस राज्य का तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए आष्टी निर्वाचन क्षेत्र में आए हैं और यह हमारे लिए एक भाग्यशाली क्षण है। सुरेश धस ने विश्वास जताया किया कि यह परियोजना निश्चित रूप से सूखा प्रभावित क्षेत्रों में हरित क्रांति लाएगी।