धनंजय मुंडे और वाल्मीकि कराड (सोर्स: सोशल मीडिया)
Beed News: बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड के बारे में बाला बांगर लगातार सनसनीखेज खुलासे कर रहा है। बांगर ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे के समर्थन की वजह से बीज जिले में दबदबा स्थापित करने के बाद कराड के विधायक बनने की महत्वाकांक्षा जाग गई थी।
बाला बांगर ने दावा किया कि कराड धनंजय मुंडे को मारकर उप चुनाव लड़ने की योजना बना रहा था ताकि मुंडे के मौत के कारण उसे सहानुभूति में मिल जाए। बाला बांगर, वाल्मिक कराड का पूर्व साथी और सरपंच देशमुख हत्याकांड में सह आरोपी है।
बांगर ने कहा कि कराड, धनंजय मुंडे को क्षति पहुंचाना चाहता था। वह धनंजय मुंडे को रास्ते से हटाकर उपचुनाव लड़ना चाहता था। बतौर बांगर, कराड ने धनंजय मुंडे के निजी सहायक प्रशांत जोशी की हत्या की भी साजिश रची थी। उन्होंने पूर्व महापौर बाजीराव धर्माधिकारी को भी तकलीफें दीं।
इसके साथ-साथ बांगर ने यह भी कहा कि परली पुलिस पर मुझे विश्वास नहीं है। इसलिए जब तक मुझे ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता, मैं पीछे नहीं हटूंगा। कराड के गिरोह में कुछ महिलाएं भी सक्रिय थीं। मेरे पास कराड के सारे सबूत हैं। मैं अगले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा। बाला बांगर ने कहा, मुंडे हत्याकांड में कराड गिरोह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
बीड के परली में हुए महादेव मुंडे हत्याकांड की एसआईटी और सीआईडी से जांच करवाने की मांग को लेकर कन्हेरवाडी और भोपला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को परली-अंबाजोगाई राजमार्ग पर चक्का जाम किया। इस दौरान महादेव मुंडे परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन में सरपंच देशमुख के भाई धनंजय देशमुख भी शामिल हुए।
इस दौरान धनंजय देशमुख के साथ विरोध प्रदर्शन में पहुंचे बाला बांगर ने वाल्मिक कराड को लेकर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। बांगर ने कहा कि मुझ पर चुप रहने का दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि मैंने इस मामले में अपना जवाब दे दिया है।
यह भी पढ़ें:- ‘रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा’, CJI गवई ने अमरावती से किया ऐलान
मैं डरूंगा नहीं, पीछे नहीं हटूंगा। बांगर ने कहा कि कराड ने परली में दीमक लगा दिया था। मैं फरार था, इसलिए मुझे इस प्रकरण में बोलने में देर हो गई। प्रशासन ने कराड और उसके गिरोह को संरक्षण दिया। बांगर ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि वाल्मिक कराड अब कभी नहीं छूटेगा।
इस बीच बांगर की पत्नी और कराड के बीच फोन पर हुई बात की एक रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। जिसमें बांगर की पत्नी चरित्र संदेह का आरोप लगा रही है। उक्त रिकॉर्डिंग के बारे में बांगर ने कहा कि यह मुझे बदनाम करने की साजिश है। मेरी पत्नी ने रिकॉर्डिंग वायरल करने की बात से इनकार किया है। इसलिए मैं इस रिकॉर्डिंग मामले की सीडीआर जारी करवाने के लिए भूख हड़ताल पर भी बैठूंगा।