विरासत और तकनीक का अनोखा संगम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Meera Bhayandar Art Gallery: ‘हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आर्ट गैलरी’ का लोकार्पण उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर 17 नवंबर को किया गया। बालासाहेब ठाकरे की स्मृति को समर्पित यह अत्याधुनिक तकनीक से युक्त देश की पहली आर्ट गैलरी अब आम जनता के लिए खोल दी गई है। इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विशेष रूप से उपस्थित थे।
शिंदे ने कहा कि यह आर्ट गैलरी बालासाहेब ठाकरे के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का गौरवपूर्ण माध्यम है और परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की यह पहल “अनुकरणीय और दूरदर्शी” है। उन्होंने बताया कि वे बालासाहेब और आनंद दिघे की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए लोकाभिमुख, कल्याणकारी और विकासपरक सरकार चला रहे हैं। उन्होंने लाडली बहन योजना, दहानू तक प्रस्तावित सी-लिंक, मेट्रो परियोजना तथा मीरा-भाईंदर में जल्द शुरू होने वाली पॉड टैक्सी सहित कई विकास कार्यों का उल्लेख किया।
आर्ट गैलरी की संकल्पना और निर्माण के सूत्रधार, परिवहन मंत्री तथा स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक ने भावुक होकर कहा कि यह परियोजना उनके जीवन का सबसे सार्थक कार्य है। बालासाहेब की शिक्षा “80% समाजसेवा और 20% राजनीति” इस गैलरी के हर कोने में दिखाई देती है। लगभग नौ वर्षों के संघर्ष के बाद तैयार यह आर्ट गैलरी न केवल मीरा-भाईंदर की शान बढ़ाती है, बल्कि बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आधुनिक रूप में अनुभव कराने वाला एक अनोखा सांस्कृतिक केंद्र बनकर उभरी है।
ये भी पढ़े: मुंबई में निजी स्कूल के कैंटीन में समोसा खाने से 5 बच्चे बीमार, दो का इलाज जारी
इस परियोजना के लिए 22 नगरसेवकों ने लगातार संघर्ष किया, और वर्षों की मेहनत के बाद अब इसे नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। उद्घाटन समारोह में सांसद नरेश म्हस्के, आयुक्त राधा बिनोद शर्मा, शहर अभियंता दीपक खांबित, पूर्वेश सरनाईक सहित बड़ी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।