प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi : चिकलथाना इलाके में एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया। महादेव गली में रहनेवाले युवा किसान राजेश्वर साईनाथ नवपुते उर्फ गोटे (30) ने गुरुवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिवार का आरोप है कि मनपा की तोड़ कार्रवाई और नोटिस के बाद वह गहर तनाव में था। मिली जानकारी के अनुसार, राजेश्वर रोजाना सुबह खेत से दूध लेकर लौटता था, लेकिन 25 सितंबर को जब वह समय पर घर नहीं आया तो परिजनों को शक हुआ। उसका भतीजा घर पहुंचा तो देखा कि उसने रस्सी से फांसी लगा ली थी। खबर फैलते ही परिवार और पड़ोसियों में मातम पसर गया।
परिजनों के अनुसार, नी साल पहले राजेश्वर ने 20 गुंठा जमीन बेचकर तीन मंजिला मकान बनाया था। लेकिन मनपा ने इसे अवैध करार देकर दो महीने पहले अतिक्रमण नोटिस जारी किया और परिवार को मकान खाली करना पड़ा। परिवार खेत के कमरे में रहने लगा। इस दोहरे आघात से वह टूट गया और आखिरकार आत्महत्या कर ली।
युवा किसान की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जालना रोड पर मिनी घाटी अस्पताल के सामने करीब ढाई घंटे तक यातायात ठप रहा। हजारों वाहनों की कतारें लग गईं। महिलाएं भी बड़ी संख्या में सड़क पर उतरीं और मनपा प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
मनपा ने लिखित पत्र देकर आश्वासन दिया कि राजेश्वर की जमीन और निर्माण संबंधी दस्तावेज की जांच की जाएगी। इसके बाद परिवार को या तो नकद मुआवजा या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि परिजन ठोस और स्पष्ट आश्वासन पर अड़े रहे।
ये भी पढ़ें :- Mumbai News: डिजिटल सफर की ओर महाराष्ट्र, MSRTC App पर टिकट बुकिंग का रिकॉर्ड टूटा
लंबी चर्चा और पुलिस द्वारा लिखित शिकायत पर कार्रवाई के वादे के बाद परिजनों ने आंदोलन वापस लिया। देर रात गमगीन माहौल में राजेश्वर गोटे का अंतिम संस्कार किया गया।