संभाजीनगर में जल संकट (pic credit; social media)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: छत्रपति संभाजीनगर में जलापूर्ति बाधित हो गई। हालाँकि, मनपा का जल आपूर्ति विभाग तुरंत पहुँच गया और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया, और यह काम देर रात तक चलता रहा।
फारोला इलाके में स्टील कंपनी के पास सुबह करीब 4 बजे पानी की पाइप लाइन फट गई। जैसे ही सड़क पर तेज दबाव से पानी बहने लगा, इलाके में कुछ देर के लिए पानी जमा होकर छोटे तालाब जैसी स्थिति बनी।
पाइपलाइन फुटने की सूचना मिलते ही मनपा के जल आपूर्ति विभाग ने तुरंत पानी की आपूर्ति बंद कर दी और एक मरम्मत दल मौके पर पहुंच गया। कार्यकारी अभियंता किरण धांडे, उप अभियंता एम। एम। बाविस्कर, कनिष्ठ अभियंता सुभाष लोहाडे, आशीष वाणी और ठेकेदार के कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।
दिन भर पानी निकालने और पाइपलाइन खोलने का काम चलता रहा। कार्यकारी अभियंता धांडे ने बताया कि देर रात तक काम जारी रहेगा, इसके बाद जलापूर्ति शुरू की जाएगी।
दिवाली के दौरान सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मनपा ने विशेष टीमें बनाई हैं। शहर भर में गश्त बढ़ा दी गई है और जल नियोजन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐन दीपावली के समय पानी की एक पाइप फट गई थी, लेकिन विभाग ने तुरंत काम शुरू कर दिया और वैकल्पिक मार्ग से पानी की आपूर्ति जारी रखी। महानगरपालिका के जल आपूर्ति विभाग की कार्यकारी अभियंता किरण धांडे ने बताया कि चूंकि 900 और 1200 एमएम की पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति जारी थी, इसलिए शहर में पानी की किल्लत नहीं हो पायी।
ये भी पढ़ें :- Thane MNC Election में शिवसेना-मनसे गठबंधन की आहट, राऊत बोले – हम स्वागत करेंगे
गवार को पानी की आपूर्ति करने वाली 700 और 1200 एमएम व्यास की पाइप लाइने बेहद जर्जर हालत में है। इस वजह से इन पक्षपलाइनों के जरिए पूरी क्षमता से पानी की आपूर्ति करना मुश्किल हो गया है। पहले भी इन पाइप लाइनों के फटने से शहर की जलापूर्ति में कई बार समस्याएं आ चुकी है। वर्तमान में 900 एमएम व्यास की नई पाइप लाइन के जरिए पानी की आपूर्ति होने से शहर को 171 एमएलडी पानी मिल रहा है। इससे एक दिन में पानी की आपूर्ति का अंतराल कम हुआ है और आपूर्ति नियमित हो गई है।