(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: चोर उचक्कों के निशाने पर अब एमआईडीसी वालूज परिसर स्थित कंपनियां आ गई हैं। ताजा घटनाक्रम में दो कंपनियों और एक दुकान को निशाना बनाकर बदमाशों ने 6 लाख रुपए का न केवल माल उड़ाया, बल्कि तीन लाख रुपए का नुकसान भी किया।
उक्त तीनों घटनाओं के बारे में एमआईडीसी वालूज पुलिस थानों में केस दर्ज किए गए हैं। पहली घटना में सोमनाथ ज्ञानेश्वर चव्हाण (24, सूत गिरणी चौक, शिवाजी नगर) ने फरियाद दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर की शाम 6 से 11 अक्टूबर के बीच सुबह 10 बजे के बीच बदमाशों ने एमआईडीसी वालूज स्थित सीईपीपी प्रालि कंपनी (प्लॉट क्र। क्यू 1 भाग 1 व 2) क्षेत्र से 3 लाख रुपए मूल्य का कॉपर वायर चुरा लिया। सोलर प्लेट्स तोड़कर 3 लाख रुपए का नुकसान किया।
तीसरी और अंतिम घटना में साईराम प्लंबिंग हार्डवेयर (गुट क्र। 147, तीसगांव रोड, एमआईडीसी वालूज) से 59,000 रुपए का माल उड़ाया गया, गजानन गारड़े (55, समर्थ नगर, तीसगाव) ने शिकायत दर्ज कराई कि तीसगांव रोड पर वे 28 अक्टूबर की रात हार्डवेयर दुकान बंद कर गए थे।
अवसर पाकर बदमाशों ने उनकी दुकान का टीन फोड़कर 59,000 रुपए मूल्य की सीपी फिटिंग, पिलर कॉक, मिक्सर, नल, एंगल कॉक आदि सामग्री चुरा ली। 29 अक्टूबर की सुबह गारड़े के दुकान पर लौटने पर चोरी की घटना प्रकाश में आई।
तीनों घटनाओं में बदमाशों ने औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों और दुकानों को लक्ष्य बनाने से व्यापारियों में भय का माहौल है। वालूज पुलिस थाने के दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: कॉल सेंटर रैकेट का मास्टरमाइंड बलबीर पाजी फरार, पुलिस की दबिश जारी