File Photo
औरंगाबाद : महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) उध्दव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व में महाविकास आघाडी सरकार ने कई जनाभिमुख कार्य किए है। राज्य सरकार के इन कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील शिवसेना (Shiv Sena) विधायक (MLA) और पार्टी (Party) की महिला आघाडी की प्रमुख डॉ. मनीषा कायंदे (Dr. Manisha Kayande) ने यहां की।
शिवसेना महिला आघाडी की ओर से रविवार शाम होटल विट्स में जिलास्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था। तब उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए यह अपील की। मंच पर शिवसेना महिला आघाडी की नेता सुनीता आउलवार, सुनीता देव, प्रतिभा जगताप, राखी परदेसी, कला ओझा उपस्थित थी। अपने विचार में डॉ. कायंदे ने कहा कि औरंगाबाद जिले में विकास के लिए ठाकरे सरकार ने अब तक 2600 करोड़ रुपए का निधि उपलब्ध कराया है। इसके आगे भी विकास कार्यों के लिए निधि दिया जाएगा। मैंने अपने स्थानीय विकास निधि से कई परिसरों में मूलभूत सुविधाएं और विकास कार्याेे के लिए निधि उपलब्ध कराया है। जिससे आगामी सभी चुनावों में मतदाताओं ने शिवसेना को मतदान करने की अपील डॉ. कायंदे ने की।
राज्य सरकार ने शक्ति कानून, महिला और बालकल्याण विभाग का सशक्तिकरण, महिला आयोग की ओर से मदद केंद्र, महिला पुलिस के लिए मदद कक्ष इन योजनाओं पर अमलीजामा पहनाया है। इसलिए सभी काम और निर्णय अंत के घटकों तक पहुंचने चाहिए। इसकी जिम्मेदारी शिवसेना महिला आघाडी ले। आपसी विवाद को भूलकर संगठन को मजबूत करने के लिए दिन रात काम करने की अपील भी डॉ. कायंदे ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष यह चुनाव का वर्ष है। इसमें औरंगाबाद जिले में जिला परिषद, पंचायत समिति, महानगर पालिका तथा सहकार संस्था के चुनाव होंगे। इसलिए शिवसेना ने महिलाओं को बड़े पैमाने पर पद देकर काम करने का अवसर दिया है। इन पदों का लाभ महिला पदाधिकारियों ने उठाकर जनता तक ठाकरे सरकार के कार्य पहुंचाने की अपील विधायक डॉ. मनीषा कायंदे ने की।