
ट्रेन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Special Trains In Maharashtra: नांदेड़ मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) प्रदीप कामले ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे ने दिवाली और अन्य त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए बड़े कदम उठाए हैं। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए नांदेड़ डिवीजन ने व्यापक तैयारी की है। इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसमें विशेष ट्रेन सेवाएं शामिल हैं।
भारतीय रेलवे ने दशहरा से लेकर दिवाली और छठ पूजा तक लगभग 12,000 विशेष ट्रेन सेवाएं चलाई हैं। दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से अलग-अलग रूटों पर 973 विशेष ट्रेनें चल रही हैं। अक्टूबर महीने में नांदेड़ डिवीजन में 163 विशेष ट्रेनें चल रही हैं, जो पिछले साल की तुलना में 50 ट्रेनें ज्यादा हैं।
डीआरएम प्रदीप कामले ने ने रेलवे स्टेशन और क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद बताया कि ये ट्रेनें हैं पुणे (हड़पसर), मुंबई, साईनगर शिर्डी, छपरा, प्रयागराज, वाराणसी, उड़ना, सूरत, दिल्ली, आगरा, ग्वालियर, मथुरा, जयपुर, अजमेर, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, कोटा, तिरुपति, धर्मावरम, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, सामलकोट, अन्नावरम, कोयंबटूर, तिरुचनूर आदि के लिए चलाई जा रही हैं।
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम (सोर्स: सोशल मीडिया)
नांदेड़, परभणी व छत्रपति संभाजीनगर में होल्डिंग एरिया और एंट्री कंट्रोल सिस्टम तय करके भीड़ मैनेजमेंट का प्लान तैयार किया गया है। सभी विभागों के सुपरवाइजर खासकर कमर्शियल, सिक्योरिटी और ऑपरेशनल डिपार्टमेंट को बिना रुकावट पैसेंजर की आवाजाही के लिए खास जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाई गई हैं, जो इमरजेंसी या डिजास्टर मैनेजमेंट की स्थिति में तुरंत एक्शन लेंगी।
बिना टिकट मुफ्त सवारी करने वालों पर रोक लगाने, बिना लाइसेंस वाले विक्रेताओं/हॉकरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए, अक्टूबर महीने में अब तक 15,759 अनियमित व बिना टिकट यात्रियों से कुल 92 लाख रुपये इकड्डा किए गए हैं।
बड़े स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए, नांदेड़ डिवीजनल हेडक्वार्टर में एक “वॉर रूम” बनाया गया है। यह वॉर रूम कंट्रोल ऑफ़िस के साथ मिलकर काम कर रहा है। यात्रियों की शिकायत दूर करने व भीड़ मैनेजमेंट पर नजर रख रहा है।
CCTV के जरिए बर्ड-आई मॉनिटरिंग की जा रही है। ताकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए जा सकें। 16 अक्टूबर से 2 नवंबर तक यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, बड़े स्टेशनों पर पैसेंजर मैनेजमेंट व सुविधा प्लानिंग पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें:- दो करोड़ की डिफेंडर कार से मचा सियासी बवाल! ठेकेदार ने 21 विधायकों को गिफ्ट कीं गाड़ियां?
बड़े स्टेशनों पर हेल्प डेस्क के जरिए भीड़ कंट्रोल, रियल-टाइम पैसेंजर सहायता और पॉकेट एरिया में तुरंत सर्विस पर खास ध्यान दिया गया है। यात्रियों की सुविधा व टिकट काउंटरों पर की भीड़ कम करने के लिए बड़े स्टेशनों पर 6 अतिरिक्त टिकट काउंटर और 71 ATVM असिस्टेंट तैनात किए गए है।
मंडल रेल प्रबंधक कामले ने इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, कॉमर्स व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, यात्रियों की सुरक्षित व आरामदायक यात्रा के लिए की गई अलग-अलग तैयारियों और इंतजामों का रिव्यू किया।
उन्होंने रेलवे स्टेशन और पिट लाइन के रीडेवलपमेंट के चल रहे काम का भी इंस्पेक्शन किया। संबंधित अधिकारियों से साफ-सफाई, सुरक्षा व यात्री सुविधाओं के बारे में पूछा।






